Saturday, May 5, 2012

गेस्ट हाउस परिसर से बोलेरो चोरी

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के स्टेशन चौक सदर रोड स्थित एशियन गेस्ट हाउस परिसर से बुधवार की देर रात भूरा रंगकी एक बोलेरो ओआर 16 डी/7820 की चोरी कर ली गयी। चोरी के बाद से वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है। उक्त बोलेरो एयरटेल मोबाइल कंपनी के जोनल आपरेशनल मैनेजर पूर्णिया के नाम से किराये पर आवंटित था। कंपनी के सर्किल मैनेजर विजय कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना को चोरी की सूचना दे दी है। उक्त बोलेरो नवादा के डुमरी थाना गोविंदपुर निवासी मो. साबिर हुसैन की है जिसके द्वारा किराया लगाया था। बताया जाता है कि जेडओएम मुकेश पांडेय का तबादला कंपनी ने तीन दिन पूर्व अन्य जगह कर दिया था जिसके बाद कंपनी के दूसरे अधिकारी पूर्णिया में पदभार संभालने वाले थे। इसी बीच चालक बोलेरो को फारबिसगंज लेकर चला आया था। चालक के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है। इसलिए पूर्व जेडओएम श्री पांडेय को पुलिस पूछताछ हेतु बुला सकती है। इधर अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

0 comments:

Post a Comment