Monday, April 30, 2012

रेफरल अस्पताल में पानी की किल्लत, मरीज परेशान

फारबिसगंज(अररिया) : रेफरल अस्पताल में भीषण गर्मी में मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। रेफरल परिसर स्थित पुराने भवन में विगत एक पखवारे से जल के लिए लगाये गये नल से पानी नहीं मिल रहा है। यहां तक की आपरेशन थियेटर में भी पानी की सुविधा नदारद है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि एक पखवाड़ा पूर्व अस्पताल के पुराने भवन में लगे पानी सप्लाई की मोटर चोरी कर ली गयी। जिसके बाद अभी तक मोटर नहीं लगाया जा सका है। नलका में पानी नहीं रहने के कारण उक्त भवन में स्थित एक्स रे सेवा, शौचालय तथा साफ सफाई की सुविधा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि रेफरल अस्पताल प्रभारी डा. जेएन प्रसाद पानी की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र नया मोटर लगाये जाने की बात कही। इधर भवन के अंदर लगे मोटर की चोरी हो जाने की घटना पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर रात्रि में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों, गार्ड की उपस्थिति में मोटर की चोरी कैसे कर ली गयी? आखिर भवन के चारो ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद चोर कैसे मोटर वाले कमरे में पहुंच गये?

0 comments:

Post a Comment