Tuesday, May 1, 2012

इंजन जोड़ने के दौरान ठोकर से गाड़ी में बैठे दर्जनों यात्री घायल


जोगबनी(अररिया) : जोगबनी से कटिहार जाने वाली 55736 अप पैसेंजर ट्रेन की बोगी में सोमवार को इंजन जोड़ने के क्रम में लगी जोरदार ठोकर से गाड़ी में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गये। घटना में कई यात्रियों का सिर फट गया जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक जीवछ महतो ने कहा कि इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी कटिहार को दे दी गयी है।
जानकारी अनुसार स्टेशन पर खड़ी जोगबनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन के बोगी में इंजन जोड़ने के क्रम में ड्राइवर की लापरवाही के कारण जोरदार टक्कर लग गयी जिससे कई यात्री एक दूसरे से टकरा गये तथा कितनों का सिर फट गया। घायलों में अंदेश कुमार, पूनम कुमारी, पायल कुमारी आदि शामिल हैं, जिनका इलाज स्टेशन प्रबंधक ने स्थानीय चिकित्सक से कराया।

0 comments:

Post a Comment