फारबिसगंज (अररिया) : द्विजदेनी चेतना मंच ने रौनियार वैश्य युवा मंच के डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाने की मांग का समर्थन किया है मंच के संस्थापक सह पर्यावरण प्रेमी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की उंची आवाज ध्वनि प्रदूषण है। लेकिन आज के युवा वर्ग शादी-विवाह, प्रतिमा विसर्जन एवं अन्य मौकों पर डीजे साउंड को शोभा और शान की चीज समझते हैं जो कि गलत है। कहा कि रौनियार मंच के मांग की सराहना और समर्थन करते हुए उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन द्वारा जनहित में अविलंब डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment