Saturday, May 5, 2012

सुशील की मौत से गुरुकुल में सन्नाटा


अररिया, : सड़क दुर्घटना में घायल ओमनगर के युवक सुशील पोद्दार की मौत से गुरूकुल में सन्नाटा व्याप्त है। सुशील पोद्दार स्थानीय वार्ड नं. 23 स्थित ठाकुरबाड़ी में संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान गुरुकुल में पिछले पांच वर्ष से शिक्षा का ज्ञान बांट रहे थे। उनके असामयिक मौत पर गुरुकुल के संचालक, शिक्षक व बच्चों के बीच गमगीन माहौल व्याप्त है।
गुरुवार को स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गुरुकुल के प्रधानाध्यापक विष्णु कुमार ने की। इस मौके पर उपस्थित व्यक्तियों ने मृतक सुशील पोद्दार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। विष्णु कुमार ने बताया कि सुशील नेक व अनुभवी शिक्षक थे तथा ललित कला व विज्ञान विषय पढ़ाते थे। उसके जाने से गुरुकुल को काफी क्षति हुई है। इस मौके पर मुख्य रूप से रामलखन राम, पंडित संतोष कुमार, रामकुमार भगत, श्याम कुमार, शंकर भगत, शिक्षक दिलीप कुमार, संजीत, नवीन मंडल, सिट्टू, चंदन, विकास, अजीत सहित दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे। ज्ञात हो कि नवगछिया से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी तथा सुशील घायल थे जिनका इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा था। लेकिन उनकी मौत भी इलाज के क्रम में हो गयी।

0 comments:

Post a Comment