Wednesday, May 2, 2012

मनरेगा को ले जागरूकता कार्यक्रम

अररिया, : मजदूर दिवस के मौके पर मंगलवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मनरेगा कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय बैठक सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केन्द्र अररिया के सौजन्य से शिवजी पांडे जिला समन्वयक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवक एवं जिले के विभिन्न गांव के युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रखंड के 40 गांव में 10-10 समूह बनाकर नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए। इस अवसर पर केन्द्र के लेखापाल अशफाक आलम भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment