Tuesday, May 1, 2012

जाति जनगणना को लेकर प्रगणकों को मिला प्रशिक्षण

फारबिसगंज (अररिया) : समाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार से आयोजित प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया। उक्त शिविर में प्रखंड के सभी 32 पंचायतों के लिए 192 प्रगणक तथा 32 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार दास, उमर अली, जेएस गुप्ता, अमर नाथ झा, ललित झा, दीपक कुमार, राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे। आयोजित शिविर प्रशिक्षुओं को जाति जनगणना से संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। जनगणना के दौरान परिवार के मुखिया से पूछे जाने वाले 37 प्रकार के प्रश्नों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि पूर्व से तैयार पारिवारिक ब्यौरा के आधार पर जानकारियां ली जायेगी। इसके अलावा नये परिवारों की भी सूची बनायी जायेगी। जनगणना के दौरान परिवार के मुखिया से पूछे जाने वाले 37 प्रकार के प्रश्नों की भी जानकारी दी गई है। प्रशिक्षण में बताया गया कि पूर्व से तैयार पारिवारिक ब्यौरा के आधार पर जानकारियां ली जायेगी। जनगणना के दौरान नये जन्मे बच्चों को जोड़ा जायेगा। वहीं मृतक व्यक्ति का नाम छटेगा। प्रत्येक प्रगणक के साथ एक डाटा आपरेटर भी रहेगा। जिसके पास उपलब्ध एक टेबलेट पीसी में डाटा अपडेट किया जायेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वालों में साक्षरता कर्मी, कृषि सलाहकार, न्यास सचिव आदि को शामिल किया गया है।

0 comments:

Post a Comment