Saturday, May 5, 2012

मौलवी व फोकानियां परीक्षा देते मुन्ना भाई धराए


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के पांच परीक्षा केन्द्रों पर चल रहे मौलवी और फोकानियां की परीक्षा यूं तो दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही। लेकिन सही उम्र छिपाकर फर्जी तरीके से परीक्षा देने के कई मामले भी उजागर हुए हैं। जबकि भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए दो मुन्ना भाई पकड़े गए, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया। वहीं अररिया के एसपी शिवदीप लांडे भी घटना की जानकारी पर इस केन्द्र पर गए तथा केन्द्राधीक्षक गीता कुमारी तथा अन्य शिक्षकों की सराहना की।
इस केन्द्र मौलवी परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को मदरसा इमदाबुल गोरब, वीरनगर विसहरिया के छात्र मो. इजाज आलम जिसका रोल नंबर 5056 है, के स्थान पर रेवाही, नरपतगंज निवासी अबु सालेट पिता अब्दुर रहमान और छोटी रामपुर फुलकाहा मदरसा का छात्र मो. अबुजर रोल नं. 4783 के बदले उसका भाई मोजिबुर आलम परीक्षा दे रहा था। जिन्हें शक के आधार पर केन्द्राधीक्षक एवं शिक्षकों द्वारा पूछताछ के उपरांत पकड़ा गया और बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि सूचना मिलने के उपरांत एसपी लांडे भी उक्त केन्द्र पर पहुंचे तथा कई ऐसे परीक्षार्थियों से पूछताछ की जिनकी वास्तविक उम्र 8 वर्ष से काफी कम थी। श्री लांडे ने एक परीक्षार्थी मो. जफर अंसारी से भी कड़ाई से पूछताछ की जो अपना उम्र 24 बता रहा था, जबकि उसका वास्तविक उम्र 50 के करीब था। बाद में श्री लांडे ने बताया कि परीक्षा में उम्र को लेकर घपले तथा दूसरे के बदले परीक्षा देने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी प्रतिवेदन देंगे ताकि ऐसे फर्जीवाड़े पर रोक लग सके।

0 comments:

Post a Comment