Saturday, May 5, 2012

कवि सम्मेलन: प्रायोजकों का सहयोग रहा प्रशंसनीय


अररिया : आम तौर पर साहित्य से जुड़ी कोई पहल व्यापार जगत की नजरों में नहीं आती, लेकिन दैनिक जागरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन में जिस तरह अररिया व फारबिसगंज के व्यापारियों, व्यवसायियों, निजी स्कूल संचालकों व राजनेताओं ने प्रायोजक के रूप में योगदान किया वह प्रशंसा योग्य रहा।
कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक का दायित्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह व अनिवासी भारतीय अमित कुमार दास और उनकी माता मीरा देवी ने ग्रहण किया। जबकि सहयोगी प्रायोजकों के रूप में लगभग दो दर्जन व्यक्ति व संस्थान सामने आये।
जय माता दी कंस्ट्रक्शन, स्वराज ट्रैक्टर्स के इत्तिफाक आलम मुन्ना, महिंद्रा ट्रैक्टर्स कंपनी राजेश आटोमोबाइल के दयानंद मंडल व अभिषेक नीरज, सीमांचल कंस्ट्रक्शन के अजय झा व समर सिंह, बागमती कंस्ट्रक्शन, मिलन चाय, गोल्दा उद्येाग के मूल चंद गोलछा, स्काटिश पब्लिक स्कूल के निदेशक कुमार अनूप उर्फ गुड्डुजी, मिथिला पब्लिक स्कूल के डीए विकास मिश्रा, आइएचएचएस बथनाहा, विधायक सरफराज आलम, गणेश ट्रेडिंग, प्रमुख अशोक विश्वास, सोनालिका ट्रैक्टर्स फारबिसगंज, स्नेह वेलफेयर सोसाइटी जोगबनी, अररिया के होटल एवरग्रीन के चिंपू पूर्व वार्ड पार्षद इम्तियाज आलम, जय मां भवानी, बजाज टेम्पो, आर के ओटो, हीरो मोटरसाइकिल, जेएम मोटर्स, महालक्ष्मी एजेंसी ने सह प्रायोजक का भार ग्रहण कर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान किया। वहीं, अररिया वासियों के योगदान को भी कमतर नहीं आंका जा सकता, क्योंकि वे विपरीत मौसम के बावजूद शुरू से अंत तक कार्यक्रम में बैठे रहे

0 comments:

Post a Comment