Monday, April 30, 2012

शाखा प्रबंधक पर जालसाजी का मुकदमा


अररिया : पलासी प्रखंड के जहानपुर टोला बकनियां निवासी एक व्यक्ति में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की पलासी शाखा के शाखा प्रबंधक व एक अन्य के विरुद्ध अररिया की अदालत में तीन लाख राशि जालसाजी व धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।
लक्ष्मी प्रसाद यादव ने सीजेएम सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में मामला दर्ज करवाकर आरोप लगाया है कि वे अपने स्वनियोजन के लिए ऋण प्राप्ति को लेकर प्रबंधक से संपर्क किया तथा कागजात जमा कर दिया। परंतु ऋण स्वीकृत नही हो पाया।
परंतु जानकारी के बाद उक्त बैंक जाकर पता लगाया तो उसके नाम पिछले 10 मार्च 09 को तीन लाख रुपये की स्वीकृति की जानकारी मिली तथा आरोपी बने पूर्व प्रबंधक शंभू नाथ ठाकुर के सहयोग से शोएब आलम द्वारा उक्त राशि निकासी करवाने की बात सामने आया।
इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक शंभू नाथ ठाकुर तथा शोएब आलम आरोपी बनाए गये हैं। कोर्ट में दर्ज केस नंबर 1052सी/12 ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर षड्यंत्र के तहत उसके नाम तीन लाख राशि उठाव कर धोखाधड़ी की गयी है।
सीजेएम श्री रजक ने इस मामले को ट्रायल के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके दीक्षित के कोर्ट में भेज दिया है।

0 comments:

Post a Comment