अररिया : बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में स्थानीय दो लोगों के विरुद्ध अररिया की अदालत में मामला दर्ज हुआ है, जिसमें जालसाजी व धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने इस संबंध में भरगामा थानाध्यक्ष को शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
भरगामा के महथावा निवासी रूपेश कुमार ने कोर्ट में दर्ज मामले में अपने ही गांव के शेखर कुमार तथा रामानंद यादव को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया गया है कि आरोपी शेखर कुमार ने सेंट्रल बैंक में कार्यरत होने का झांसा देकर बैंक में नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि वह अब तक कई लोगों को नौकरी दिला चुका है। इतना ही नही उसने वादी को विश्वास में लेने के लिए अपना ज्वाइनिंग लेटर भी दिखाया तथा बैंक में नौकरी दिलाने के लिए दो लाख राशि देने की बात कही और मांगी गयी दो लाख की राशि में तत्काल 70 हजार रुपये नकद ले भी लिए। इसका लिखित बांड भी बना दिया। परंतु समय बीतता गया, लेकिन सिर्फ टाल मटोल होता रहा। खोजबीन पर उक्त कागजात फर्जी होने की बात सामने आयी, वही इस झांसे में आकर कई लोग भी ठगी के के शिकार हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment