Tuesday, May 1, 2012

एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की बैठक


फारबिसगंज(अररिया) : सोमवार अररिया स्टेशन सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन पूर्णिया शाखा की मासिक बैठक जीडी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें दलन से जोगबनी तक के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक को मुख्य अतिथि विनय सिंह, भाई नौलख सिंह आदि ने संबोधित किया। जबकि शाखा सचिव मनीष कुमार ने सभी की मांगों को ध्यानपूर्वक सूना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं दूसरे यूनियन से इ.यू. की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जेपी मंडल का सदस्यों ने पुरजोर स्वागत किया और पदाधिकारी के रूप में उन्हें शामिल कर सम्मानित किया। बैठक में एसपी द्विवेदी, रवीन्द्र कुमार, कैलाश शर्मा, दिग्विजय सिंह, वीपी यादव, एच के चौरसिया, विभूति झा, रंजन वर्मा, शंकर जी, अशोक यादवेंदु, दुलाय, चंदन मंडल सिंकु यादव, बीके यादव आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। जबकि अररिया के अशोक कुमार के नेतृत्व में बैठक को सुचारू आयोजन की जानकारी सदस्यों ने दी।

0 comments:

Post a Comment