अररिया : दैनिक जागरण व प्रायोजकों के सौजन्य से अररिया में मंगलवार की शाम आयोजित कवि सम्मेलन में बोलते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आयोजन को ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यह साबित हो गया है कि दैनिक जागरण केवल समाचारपत्र ही नहीं जनता का मित्र भी है। सांसद के मुताबिक ऐसे आयोजनों से समाज की एकता व भाईचारा में वृद्धि होती है तथा विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन जागरण के सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को भी व्यक्त करता है।
0 comments:
Post a Comment