Monday, April 30, 2012

आखिर कब मिलेगी उड़ती धूल से छुटकारा

नरपतगंज (अररिया) : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 57 नरपतगंज रेलवे गुमटी जेबीसी 14 आरडी से तेल डिपो एवं खैरा-गढि़या के निकट धूल दिन भर उड़ती रहती है। इससे वहां आसपास रहने वालों को परेशानी तो होती है वही राजमार्ग किनारे दुकानदार और राहगीर भी परेशान हैं। उड़ती धूल के कारण दिन में दोपहिया वाहन को आगे कुछ नही दिखाई पड़ता है जिसके कारण दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती है। दुकानदार व राहगीर धूल के कारण एलर्जी व सांस लेने की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment