अररिया, संसू: जिले में धान अधिप्राप्ति की तरह ही अब गेहूं अधिप्राप्ति अभियान चलेगा। इसकी सफलता को लेकर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम श्री सरवणन ने सर्वप्रथम धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की। इस दौरान धान क्रय की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जिला प्रबंधक को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। श्री सरवणन ने कहा कि अब धान अधिप्राप्ति की तरह ही जिले में पैक्सों के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति किया जाना है। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ जल्द से जल्द बैठक करने का निर्देश दिया। डीएम ने गेहूं अधिप्राप्ति से जुड़ी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा है। बैठक में एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, एसएफसी के जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद, डीसीओ संजय मंडल, डीएसओ कैय्यूम अंसारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment