कुर्साकांटा/ जोकीहाट(अररिया) : जिले के दो अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी में शनिवार को 161 घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
पहली घटना कुर्साकांटा के सोनामनी गोदाम में घटी। यहां वार्ड नंबर चार के अमर लाल यादव के रसोई घर से उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। इस आग ने धीरे धीरे वार्ड नंबर चार और पांच को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय बस्ती के अधिकांश लोग घर से बाहर खेत में काम कर रहे थे। इस कारण घर का कोई सामान बचा नहीं पाए।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। डीएम के निर्देश पर दो अग्निशमन दस्ता घटना स्थल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। इसके पूर्व आमगाछी, कुशमाहा कैंप के एसएसबी जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए आग को बुझाने का काम किया। एसएसबी जवानों, अग्नि शमन दस्ता एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, बीडीओ इश्तियाक अली अंसारी, मुखिया दयानंद यादव आदि ने सरकार से अग्नि पीड़ितों को इंदिरा आवास व पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है।
वहीं जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र में चिरह पंचायत अंतर्गत फुलपुर गांव में शनिवार को लगी भीषण आग में लगभग तीन दर्जन घर एवं दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन दस्ता घटना स्थल पर पहुंचा, लेकिन तब तक सभी लोगों के घर जल चुके थे। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया हुस्नआरा शाहिद, सरपंच बिंदू देवी व हल्का कर्मचारी जगदीश यादव आदि वहां पहुंचे और अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार की। विधायक सरफराज आलम ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री एवं इंदिरा आवास देने का आग्रह जिला प्रशासन से किया है।
0 comments:
Post a Comment