Saturday, May 12, 2012

चुनावी रंग में रंगे वोटर व अभ्यर्थी


जोगबनी (अररिया) : नगर पालिका का चुनाव का रंग धीरे-धीरे मतदाताओं व प्रत्याशियों पर चढ़ने लगा है। चुनाव की तपिश के सामने चिलचिलाती धूप की तपिश भी फीकी नजर आ रही है। 19 वार्डो वाले जोगबनी नगर पंचायत में इस बार 90 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें वार्ड सं. दो से निवर्तमान नगर अध्यक्ष तरन्नुम नाज पूर्व में ही निर्विरोध हो चुकी है।
शेष 89 प्रत्याशियों के 17 मई को होने वाले मतदान में 21890 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में सबसे अधिक 2239 तथा सबसे कम वार्ड संख्या 6 में 503 वोटर है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड एक में 864, दो में 941, तीन में 890, चार में 904, पांच में 1029, सात में 1435, आठ में 1485, दस में 1145, ग्यारह में 1875, बारह में 822, तेरह में 1203, चौदह में 1235, पंद्रह में 1194, सोलह में 960, सत्तरह में 950, अठारह में 935 व उन्नीस में 637 मतदाता अपना मत डालेंगे।
17 मई को होने वाले चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है चुनावी तापमान बढ़ता जा रहा है। सुबह हो या शाम बस प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगा है। इधर मतदाताओं के मौत ने जहां नये प्रत्याशियों के हौसले बढ़ा दिये है वहीं निवर्तमान पार्षदों की नींद उड़ती नजर आ रही है।

0 comments:

Post a Comment