Thursday, May 10, 2012

बीडीओ ने किया जनगणना कार्य का निरीक्षण



सिकटी (अररिया) : एसईसीसी 2011 के तहत चल रहे जनगणना कार्य का निरीक्षण मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी केके सिन्हा द्वारा गुरुवार को प्रखंड के कुआं पोखर गांव में जनगणना ब्लाक सं. 49 में किया गया। बीडीओ द्वारा गणना कार्य को टेबलेट पीसी पर दर्ज करने के तरीके, पावती रसीद भरने की प्रक्रिया तथा गणना के पश्चात मकान पर स्टीकर लगाने का निरीक्षण किया। उनके साथ गणना कार्य में टेबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराने की संस्था ईसीआईएल के प्रोवाईडर अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में चार्ज सेंटर स्थापित कर उसे सुसज्जित कर दिया गया है। कुल 314 जनगणना खंडों के लिए उनासी प्रगणक एवं डाटा एंट्री आपरेटर लगाए गए हैं। पर्यवेक्षण के लिए तेरह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गये है। केटलागिंग में विलंब के कारण गणना कार्य धीमी गति से चल रही है। मौके पर गणना खंड के प्रगणक मो. तसलीम डाटा एंट्री आपरेटर नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment