Thursday, May 10, 2012

मनरेगा कर्मियों को वर्कशाप में दी गई जानकारी



अररिया : गुरुवार को स्थानीय एसएचजी भवन में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जिले के मनरेगा कर्मियों को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीण विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अतुल कुमार वर्मा मौजूद थे। उन्होंने कार्यशाला में तमाम मनरेगा कर्मियों को योजना जन-जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान शामिल मनरेगा कर्मियों को प्रश्न तालिका दिया तथा उसे हल करने को कहा है। श्री वर्मा ने एक से चार मई के बीच महादलित टोलों में आयोजित किए गए शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी पीओ को वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए निर्धारित मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, मनरेगा के ईई सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, विभाग से आई अंदिता कुमारी आदि मौजूद थीं।

0 comments:

Post a Comment