Thursday, May 10, 2012

प्रसादपुर मनरेगा घोटाला एक बार फिर चर्चा में

जोकीहाट (अररिया) : सरकारी राशि के गबन मामले में चर्चित रहा प्रखंड का प्रसादपुर पंचायत बैंक प्रबंधक की गिरफ्तारी से एक बार फिर चर्चा में छा गया है। प्रसादपुर पंचायत के मनरेगा, बीआरजीएफ एवं बारहवीं वित्त योजना के करीब चालीस लाख रुपये तत्कालीन मुखिया मुर्शिदा खातुन उनके पुत्र मो. आफताब, हाजी इलियास, अररिया एसबीआई एएमवाई शाखा के बैंक प्रबंधक बैद्यनाथ मुर्मु तत्कालीन लेखा पाल सुब्रो दास आदि को महलगांव थानाकांड संख्या 16/10 में अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रसादपुर के पूर्व मुखिया मुर्शिदा खातुन के पुत्र आफताब आलम को करीब दो माह पूर्व गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुवार को डीएसपी मो. कासिम एवं अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से नरपतगंज के नाथपुर एसबीआई शाखा से प्रबंधक सुब्रो दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार प्रबंधक ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दिये है। हालांकि अभी भी घोटाले के मुख्य आरोपी पर्व मुखिया मुर्शिदा खातुन उनके पति हाजी इलियास, रागीब, नौशाद आलम आदि पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। प्रबंधक की गिरफ्तारी से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

0 comments:

Post a Comment