Wednesday, May 9, 2012

गाजे बाजे के साथ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां पंचायत स्थित मधुबनी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हो रहे देवी भागवत महापुराण यज्ञ को लेकर बुधवार को सैकड़ों महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे, डीजे, आतिशबाजियों के बीच यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा अम्हारा स्थित शिव मंदिर प्रांगण के पोखर से जल भरकर अम्हारा, खैरखां, वोचाभाग, मधुबनी गांव होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर वापस लौटी। कलश यात्रा में दर्जनों मोटर साइकिल कार आदि गाड़ियां शामिल रहे। इस शोभा यात्रा में करीब पांच हजार लोग शामिल थे। इस दौरान जगह जगह गांव के लोगों द्वारा पानी, शरबत आदि के साथ स्वागत किया गया। वहीं यज्ञ स्थल पर नौ दिनों तक परायण तथा कथा वाचन होगा तथा 18 मई को हवन तथा अखंड अष्टयाम संकीर्तन किया जायेगा। कलश यात्रा में डा. नरसिंह प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, लाल सिंह, मुखिया प्रकाश चौधरी, प्रदीप मंडल, संतोष सिंह, बलराम सिंह, श्याम किशोर सिंह, अरूण सिंह सहित अन्य ग्रामीण जुटे थे।

0 comments:

Post a Comment