Wednesday, May 9, 2012

आरएस में बनेगा डीएम-एसपी का आवास


अररिया : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का आवास अररिया आरएस में ही बनेगा। इसके लिए अंचल पदाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के पीछे चरवाहा विद्यालय की भूमि को चिन्हित किया है। चिन्हित किए गए स्थल पर ही सर्किट हाउस, इंडोर स्टेडियम, मजिस्ट्रेट क्वाटर आदि भी बनाया जायेगा। यह जानकारी जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने दी।
बुधवार को डीएम श्री सरवणन, एसपी शिवदीप लांडे ने अधिकारियों के साथ चयनित स्थल का मुआयना किया। इस दौरान डीएम ने अररिया सीओ को दो दिन के भीतर जमीन का सीमांकन कर नजरी नक्शा तैयार करने को कहा है। जबकि भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि भवन, आवास, क्वार्टर तैयार होने के बाद सम विकास योजना मद से वहां सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।
इस अवसर पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, भवन प्रमंडल के ईई रामएकबाल पंजियार, आरईओ टू के ईई मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी, एडीपीआरओ वाय के लाल, अररिया सीओ तैय्यब आलम शाहिदी, प्रभारी सीआई आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment