Wednesday, May 9, 2012

स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न


अररिया : भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में स्थानीय मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर में दो मई से शुरू सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर पासवान, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव विदेंश्वरी प्रसाद मेहता मौजूद थे। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 133 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया।
इस संबंध में संस्था के जिला समन्वयक वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि 2 मई से आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में वे स्वयं थे। जबकि शशिर हुसैन, गोपाल कुमार, नफीज, मुकेश, दीपक, मेघा व पुष्पा प्रशिक्षक के रूप में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। समापन समारोह के मौके पर छात्रों ने कई करतब भी दिखाये। इस अवसर पर मोहिनी देवी के संचालक डा. संजय प्रधान, प्राचार्य डा. बीएन झा, वरीय शिक्षक अर्जुन कुमार झा, एस. घोष, एसके झा, अशोक झा, बी पाठक, डीपी सिंह, जेके सिंह व सीएस सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment