Thursday, May 10, 2012

बिहार बंद: माले ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन


फारबिसगंज (अररिया) : भाकपा (माले) द्वारा औरंगाबाद गोली कांड, भजनपुर गोलीकांड, बटराहा गोली कांड, बथानी टोला नरसंहार, एसी-डीसी बिल घोटाला आदि कांडों की सीबीआई से जांच कराने एवं इन कांडों के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित बिहार बंद कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जाने वाली सवारी ट्रेन 55738 डाउन को करीब 15 मिनट रोककर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बथानी, भजनपुर, बटराहा की गलियां सुनी है नीतीश मोदी खूनी है आदि का स्लोगन लगाते हुए नीतीश सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की। बाद में स्टेशन अधीक्षक बीपी यादव, आरपीएफ प्रभारी सैय्यद एहसान अली एवं जवानों ने ने प्रदर्शन कारियों को समझा बुझाकर ट्रेन को खुलवाया।
इससे पूर्व भाकपा (माले) के नेता कार्यकर्ताओं ने लाल झंडा एवं बैनर तथा सूबे की सरकार के विरुद्ध लिखे प्ले कार्ड के साथ शहर में जुलूस भी निकाला। जिसके उपरांत पुरानी अस्पताल के प्रागंण में माले के जिला सचिव डा. सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर का. गेना लाल महतो, नवल किशोर, अशोक श्रीवास्तव, मीना देवी, ललिता देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी, सुशील कु. विश्वास, महेन्द्र पासवान, बैजनाथ शर्मा, महेश चौधरी, बसंत यादव आदि कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment