अररिया : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल 2 के सेवानिवृत सहायक अभियंता अंसारूल हक पर 24 घंटे के भीतर गबन की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीएम एम. सरवणन ने बुधवार को दिया है। बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने इस कार्य के लिए कार्य प्रमंडल- 2 के कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। दरअसल आरईओ टू का सम विकास योजना मद का 15 योजना अपूर्ण हैं। इसमें से 12 योजना रिटायर्ड एई अंसारूल हक के नाम से ही है। श्री हक सेवानिवृत तो हो गये पर कार्य आज भी अपूर्ण है तथा जोकीहाट के मलहरिया हाईस्कूल भवन सहित सभी योजनाएं अपूर्ण व गड़बड़ स्थिति में हैं।
डीएम ने बैठक के दौरान हीं प्राथमिकी दर्ज होने के फौरन बाद रिटायर्ड एई को गिरफ्तार करने का निर्देश एसपी को दिया।
विकास योजनाओं की समीक्षा क्रम में सम विकास योजना मद से पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमउद्दीन के आवास के सामने वाली जर्जर पथ, जो आजाद एकेडमी मोड़ से ककुड़वा मवि तक जाती है, को नया बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीडीसी पीके महथा, पीएचईडी के ईई अशोक सिंह, भवन प्रमंडल के ईई रामएकबाल मंजियार, आरईओ टू को ईई मनोज कुमार, विकास शाखा प्रभारी विधान चन्द्र यादव, डीपीओ ए. तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment