Thursday, May 10, 2012

शुरू नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद

पलासी (अररिया) : सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से कृषकों के गेहूं खरीदने की घोषणा पलासी प्रखंड में अब तक घोषणा ही बनकर रह गयी है। जिससे कृषकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कृषकों को औने-पौने दामों में गेहूं बेचना पड़ रहा है। इस बाबत कृषक ब्रहमानंद चौधरी, धर्मानंद विश्वास, कृत्यानंद, चैनपुरी आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से जहां गेहूं के फसल का काफी नुकसान हुआ है। जो भी गेहूं की पैदावार हुई है, उनका कृषकों को उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। जबकि पैक्स के माध्यम से सरकार द्वारा की गयी धान की खरीदारी से कृषकों को अवश्य कुछ लाभ हुआ है। किंतु विभागीय उदासीनता व अन्य कतिपय कारणों से कृषकों को समुचित लाभ नही मिल पाया। इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अबतक प्रखंड के पैक्सों द्वारा खरीदी गयी धान का उठाव पुरी तरह नही हुआ है। 15 मई के बाद गेहूं की खरीदारी आरंभ की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment