Saturday, May 12, 2012

महिला के बोरे से थ्रीनट मिला

नरपतगंज (अररिया) : शुक्रवार की देर शाम नरपतगंज प्रखंड के देवीगंज हाट में साग-सब्जी बेच रही महिला के बोरे से एक थ्रीनट मिला। जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। महिला दरगाहीगंज वार्ड नं. 6 के इंदल बहरदार की पत्‍‌नी बतायी जाती है। हालांकि वहां के ग्रामीण चौकीदार मौके पर पहुंचकर हथियार को कब्जे में ले लिया। चौकीदार दुखमोचन हथियार को कब्जे में लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष को जानकारी दी। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस बरामद हथियार की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

0 comments:

Post a Comment