Saturday, May 12, 2012

भूमि विवाद में चार पर नामजद प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के डेंगा-मैना गांव में बुधवार की रात्रि भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना की बाबत मो. मंजूर द्वारा पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसके थाना कांड संख्या 48/12 के तहत मो. शोयेब, मो. एकराम, मो. तोहिद व मो. मुसलिम को अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार रात्रि डेंगा-मैना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में नौ व्यक्ति घायल हो गया था। जिसमें एक पक्ष के घायल पांच व्यक्तियों का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। जबकि दूसरे पक्ष के चार घायलों का उपचार सदर अस्पताल अररिया में चलने की बात बतायी गयी है।

0 comments:

Post a Comment