कुसियार (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के चातर टोला चौघरिया गांव में शुक्रवार को रंगदारी देने के कारण सेविका पति को चाकू घोंप बुरी तरह जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। जब सेविका पति का भाई उसे बचाने गया तो हमलावर ने उस पर भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। दोनों घायलों के लिए इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर इलाज कर रहे डा. सालिक आजम ने सूचना थाना को भेज दी है।
घायलों ने बताया कि गांव के ही मो. मोईद व आरिफ ने केन्द्र संख्या 144 की सेविका बीबी रशिदा से एक हजार रुपया प्रतिमाह रंगदारी के रूप में मांगी थी। लेकिन दो दिन पूर्व सास की अचानक मौत हो जाने के कारण रुपया देने से पति मो. आरिफ साफ-साफ इंकार कर गया। जिस कारण उक्त लोगों ने लोदीपुर चौधरिया के समीप घर से आने के क्रम में चाकू मार जख्मी कर दिया।
0 comments:
Post a Comment