Thursday, May 10, 2012

लाखों व्यय के बाद भी सड़क जर्जर


भरगामा (अररिया) : सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली खजुरी चरैया मंगलवार हाट तक जाने वाली मुख्य सड़क विभागीय लापरवाही के कारण बदतर स्थिति में है।
सड़क निर्माण में लाखों व्यय के बावजूद कई जगह घुटने भर गड्ढा तो कहीं बालू का टीला बना हुआ है।
बताते चले कि खजुरी से चरैया मंगलवार जाने वाली लगभग 7 किलोमीटर सड़क से होकर प्रखंड के खुटहा बैजनाथ, वीरनगर पूरब, वीरनगर पश्चिम, नया भरगामा, धनेश्वरी, विषहरिया, हरीपुर कला पंचायत समेत सीमावर्ती सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया के हजार लोगों का अन्यत्र आवागमन हेतु उक्त सड़क मुख्य मार्ग है। वीरनगर निवासी नूर मोहम्मद, मो. अशद हाजी सलीमुद्दीन, मो. सलाउद्दीन का कहना है रोजमर्रे की जिंदगी में भरगामा आना पड़ता है। लेकिन जर्जर सड़क के कारण प्रखंड मुख्यालय जाने में कठिनाई होती है। जबकि चरैया निवासी गौतम यादव, ओम प्रकाश चौधरी, विपिन झा बताते है उक्त सड़क के नाम पर पूर्व में मनरेगा के अलावे बारहवीं, तेरहवीं एवं दसवीं वित्त योजना से तकरीबन 15 से 20 लाख राशि का उठाव हो चुका है। बावजूद इसके सड़क आज भी बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील उद्धारक की बाट जोह रही है।

0 comments:

Post a Comment