Thursday, May 10, 2012

मासूम की हत्या को लेकर गांव में पसरा सन्नाटा


जोकीहाट (अररिया) : महज 28 डिसमिल जमीन पर आधिपत्य जमाने को लेकर एक नन्हीं मासूम बच्ची इमरत की चकई गांव में हत्या कर दी जायेगी ऐसा शायद किसी ने सोचा तक नही होगा। ग्रामीणों ने बताया अलीहसन व नबीहसन के घर में हथियारों से लैश शमीम, रशीद आदि लोगों ने पहले तो लूटपाट मचाई इससे भी जब जी न भरा तो घर में खेल रही तीन वर्षीय मासूम इमरत को दरिंदों ने मौत के घाट उतारकर अपना गुस्सा शांत किया। पुत्री की हत्या से माता-पिता आतंकित हैं वहीं गांव के लोग छोटी सी बात पर मासूम की हत्या को ले मर्माहत हैं। हत्या की खबर सुन पहले तो ग्रामीणों को यकीन ही नही हुआ, लेकिन धीरे-धीरे खबर गांव एवं आसपास में आग की तरह फैल गई। नबीहसन के घर लोगों की भीड़ लग गई। देखने वालों ने इमरत के हत्यारों को बददुआ दी तथा पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे से शीघ्र ऐसे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। हत्या को ले जहां परिजनों एवं ग्रामीणों में मातम छाया है। वहीं हत्यारा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

0 comments:

Post a Comment