फारबिसगंज (अररिया) : बिहार मदरसा शिक्षा को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये पांच परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार को पांचवे दिन दो पालियों में परीक्षा का संचालन किया गया। इस दौरान कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय से दो तथा थाना मध्य विद्यालय केन्द्र से एक परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। बताया जाता है कि केन्द्रों पर पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारियों के तैनाती के बावजूद दिनभर भारी भीड़-भाड़ बना रहता है, वहीं परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार की गंगा बहती रहती है।
गौरतलब हो कि विगत दो मई से शुरू हुए उक्त परीक्षा में निरीक्षण के लिए पदाधिकारियों के नहीं आने के कारण कमोवेश सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारियों का दबदबा बना हुआ है। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन की माने तो परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संचालन किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment