Thursday, May 10, 2012

जाम की समस्या से जूझ रहे है प्रखंड वासी

बसैटी (अररिया) : रानीगंज बाजार स्थित काली मंदिर चौक तथा भरगामा मोड़ पर सड़कों का अतिक्रमण एवं भारी वाहन की समस्या से परेशान है बाजार वासी। स्थानीय लोगों ने इससे निजात दिलाने की मांग प्रशासन व सरकार से की है। बाजार वासी रमेश मंडल, मंटू कुमार, नदीम अहमद, मो. लुकमान आदि बताते हैं कि मुख्य चौराहा काली मंदिर व भरगामा मोड़ पर घंटों तक जाम लगा रहता है। नेपाल, पूर्णिया, सुपौल, अररिया की ओर से आना-जाना होता है। चौराहा के समीप सड़क के किनारे, पान, चाय, फल सहित अन्य व्यवसायिक दुकान सड़क के किनारे दुकान सजाए हुए है। जिस कारण मोड़ पर वाहनों के आवागमन में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है जिस कारण दो चक्का वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। जिस कारण आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना भी होता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ओर पहल करने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment