Thursday, May 10, 2012

शक के दायरे में बोलरो चालक, पूछताछ को लेकर हिरासत में

फारबिसगंज (अररिया)  : एयरटेल मोबाइल कंपनी के द्वारा किराये पर लिए गए बोलरो वाहन की बीते दो मई को स्थानीय एशियन रेस्ट हाउस से चोरी मामले में बोलेरो के पूर्व तथा वर्तमान चालक संदेह के घेरे में हैं। इसमें से एक वाहन चालक मो. फिरोज आलम को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि मामले में छानबीन जारी है तथा पकड़े गए चालक से पूछताछ की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व ही बोलरो वाहन (जीरो16डी/7820) चोरी के इस मामले में पुलिस जांच के बाद गुरुवार को फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी (कांड सं. 173/12) दर्ज की गई है। नवादा के डूमरी निवासी बोलेरो मालिक मो. साबिर अंसारी के साला मो इमरान आलम के आवेदन पर बोलेरो के पूर्व चालक फारबिसगंज के दल्लू टोला निवासी मो. फिरोज आलम तथा दूसरे चालक पूर्णिया के वनभाग निवासी मो. तारीक पर बोलेरो चोरी करने की आशंका जाहिर की गई है। चोरी से ठीक एक दिन बाद तीन मई को वाहन मालिक ने बोलेरो को वापस पहुंचाने के लिए फिरोज को कहा था। लेकिन इससे पहले ही बोलेरो की चोरी हो गई। उक्त बोलेरो एयरटेल कंपनी के जोनल मैनेजर पूर्णिया मुकेश पांडे तथा सर्किल इंचार्ज विजय कुमार अधीनस्थ के किराया पर चल रहा था। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

0 comments:

Post a Comment