नरपतगंज (अररिया) : मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वातानुकुलित एंबुलेंस सेवा प्रारंभ कर दी गयी है। शुक्रवार को 20 किमी दूरी घुरना से गर्भवती अबरून निशा को वातानुकूलित एंबुलेंस गाड़ी से लाकर इस सेवा की शुरूआत हुई।
इस मौके पर प्रभारी डा. राजेश्वर गोईत समेत सभी डाक्टर मौजूद थे। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सइदउज्जमा ने बताया एक सप्ताह पूर्व पीएचसी को यह एंबुलेंस मिली है। 102 नं. पर डायल करके पीड़ित के परिवार इसे अपने घर बुला सकते हैं। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को इसके बारे में अपने पोषक क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। प्रभारी ने बताया कि गर्भवती महिला, नवजात शिशु,वरिष्ठ नागरिक, बीपीएल धारी व्यक्ति व सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्तियों के लिए यह सेवा नि:शुल्क है|
0 comments:
Post a Comment