Thursday, May 10, 2012

एसएसबी जवान का शव पंचतत्व में विलीन

बथनाहा (अररिया) : एसएसबी के प्रशिक्षु जवान गंभीर सिंह गुर्जर का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह पंचतत्व में विलीन हो गया। गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के मुरैना जिलान्तर्गत हरदयाल का पुरा स्थित उनके गांव में गुरुवार की सुबह पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। उस वक्त एसएसबी 24वीं बटालियन के एसआई मैकेनिक अमोल ने 25वीं बटालियन के 5 जवानों के साथ उसे अंतिम सलामी दी। गंभीर के अंतिम संस्कार में वहां के सरपंच, विधायक, तहसीलदार एवं मुरैना के एसपी संदीप कुमार सिंह के प्रतिनिधि मौजूद थे। ये जानकारी सेनानायक एकेसी सिंह ने दी है। गौरतलब है कि गंभीर के पिता कन्हाई सिंह गुर्जर, एमपी पुलिस सेवा निवृत हवलदार है तथा उसका बड़ा भाई भानू प्रताप फिलवक्त पढ़ाई कर रहा है। गंभीर सिंह अविवाहित थे तथा किसी लड़की से उनका प्रेम प्रसंग होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उसी की खातिर ही उन्होंने अपनी जान दी है। हालांकि घटना के दो दिन उपरांत गुरुवार तक पुलिस उनकी कथित प्रेमिका को नही तलाश पायी है। इधर गंभीर की आत्मा की शांति के लिए बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय में गुरुवार की सुबह सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रख मृतक को श्रद्धांजलि दी गयी।

0 comments:

Post a Comment