Thursday, May 10, 2012

मृत युवक के परिजनों को मिलेगा पारिवारिक लाभ

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा कालोनी में गुरुवार की सुबह वज्रपात से हुए एक 25 वर्षीय युवक सुनील कुमार मंडल की मौत पर उनके परिजनों को पारिवारिक लाभ दिया जायेगा। उक्त बाते फारबिसगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार दास ने दूरभाष पर बताई। उन्होंने बताया कि तत्काल उसे कबीर अंत्येष्टि के लिए 1500 सौ रुपया पंचायत सचिव को उनके परिजन को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को संबंधित योजना से अधिक से अधिक लाभ मिले इसका प्रयास करेंगे।

0 comments:

Post a Comment