Wednesday, May 9, 2012

अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन को लेकर बैठक


फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय थाना मध्य विद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, फारबिसगंज इकाई की मासिक बैठक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी कपिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में 26 व 27 मई को फारबिसगंज के रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में संस्था के संयोजक मांगन मिश्र मार्तण्ड ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई विद्वान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अलग मिथिलांचल राज्य के गठन को लेकर मांग प्रस्ताव लिया जायेगा। अन्य वक्ताओं में अनंत झा, मोहन मिश्र, प्रकाश कुमार, रामप्रकाश यादव, वीरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश लाल दास, अरविंद ठाकुर, गिरजानंद झा, पंचानंद झा, रेणु झा, मो. फिरोज, केदार नाथ कर्ण, नरेन्द्र पांडेय आदि ने मैथिली भाषा का प्रयोग तथा जनगणना के समय मातृभाषा के कालम में मैथिली लिखाने पर बल दिया। बैठक में सर्वसम्मति से शहर से ग्रामीण स्तर तक पहुंचकर सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

0 comments:

Post a Comment