Saturday, May 12, 2012

लूटकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग


जोकीहाट (अररिया) : थानाक्षेत्र के बौरिया पुल के निकट विगत 30 अप्रैल को बगडहरा गांव के युवक के साथ हुई मारपीट व लूट के अभियुक्तों द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर सुरक्षा व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
विदित हो कि इरशाद के साथ सड़क लुटेरों ने लूटपाट करते हुए बीस हजार रुपये छीन लिया फिर बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया था। इस सिलसिले में इरशाद ने सिमरिया पंचायत के बौरिया गावं के खुर्शीद, रईस, साकीर, पप्पू, मुजाहिद को जोकीहाट थानाकांड सं. 149/12 दर्ज कराते हुए अभियुक्त बनाया। पीड़ित इरशाद ने एसपी शिवदीप लांडे से मिलकर बुधवार को अपना दुखड़ा सुनाया तथा आवेदन सौंपकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। आवेदन के अनुसार सड़क लुटेरों द्वारा बार-बार पीड़ित इरशाद को केस उठा लेने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दिया जा रहा है। जिससे उनके परिजन भयभीत है। बारह दिन के बाद भी जोकीहाट थाना पुलिस ने अबतक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है तथा आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं। एसपी श्री लांडे ने अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पीड़ित इरशाद को दिया है।

0 comments:

Post a Comment