Thursday, May 10, 2012

अररिया नप: एक और प्रत्याशी पर लटक सकती है तलवार!


अररिया : नगरपालिका चुनाव को लेकर जहां एक तरफ चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद अररिया के एक पार्षद पद प्रत्याशी पर तलवार लटक रही है। नप के वार्ड नं. 29 की एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में दिए गए तथ्य के विरुद्ध दूसरे प्रत्याशी ने राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत की। आयोग के सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। वार्ड नं. 29 की प्रत्याशी शबाना शाहीन ने वार्ड 29 के ही प्रत्याशी वशीमा खातुन पर आरोप लगाया है कि उन्हें 4.4.2008 के बाद तीसरा-चौथा बच्चा हुआ है। शबाना शाहीन द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि 1.5.09 को वशीमा खातुन ने चौथा पुत्र को जन्म दिया है। परंतु नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में यह नही दर्शाया गया है। शबाना शाहीन ने साक्ष्य के तौर पर पल्स पोलियो अभियान में एकत्र नवजात शिशुओं के सूचना प्रपत्र में दर्ज रिकार्ड व आंगनबाड़ी सर्वेक्षण पंजी में अंकित अभ्यर्थी वसीमा खातुन के परिवार के आंकड़े की छाया प्रति आयोग को भेजी है। आवेदन में यह भी लिखा है कि स्क्रूटनी के वक्त आरओ ने आपत्ति लेने से इंकार कर दिया था।

0 comments:

Post a Comment