अररिया : जनता जागरूकता अभियान के तहत मजदूरों व किसानों को भ्रष्टाचार के खिलाफ गोलबंद करने के उद्देश्य से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। फारबिसगंज प्रखंड के झिरुआ पंचायत स्थित मदरसा मदारगंज में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा, आंगनबाड़ी, सरकारी विद्यालय के समीक्षा के दौरान भारी अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। ग्रामीण स्तर पर चलने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बिचौलिया एवं दलालों की संलिप्तता उभर कर सामने आई। इसके अलावा गांव में बनी एजेंसी द्वारा मकान नं. प्लेट लगाने का फर्जी मामला भी सामने आया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी पलासी एवं रानीगंज प्रखंड में नंबर प्लेट के इस फर्जी धंधे का खुलासा हुआ था। जिसमें कुछ लोगों पर ठगी का मुकदमा कर जेल भेजा गया है। जिले में मकान नं. प्लेट लगाने के इस गोरख धंधे में बड़े पैमाने पर ग्रामीणों से लूट की गई है। जनता जागरण अभियान के बैठक में अली बाबा, मुखिया पति मो. कमालउद्दीन, अफरोज, अरविंद ठाकुर, शहबाज, भीम ठाकुर आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment