अररिया : नामांकन के दौरान तथ्य छिपाने के मामले में पूर्व वार्ड पार्षद समेत दो अभ्यर्थियों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी अररिया ने दो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने दोनों के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी का आवेदन सौंपा है। प्राथमिकी के लिए सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि पूर्व वार्ड पार्षद संजय अकेला पर पूर्व प्रमुख नैयर आलम ने थाना कांड संख्या 926/02 में आपराधिक मामला दर्ज कराया था। जबकि वार्ड संख्या 11 के एक अभ्यर्थी शादिया अशरफ ने नामांकन पत्र में आचार संहिता का मामला अंकित नहीं किया है। शादिया के विरूद्ध पूर्व एसडीओ ललित नारायण मिश्र ने वर्ष 2007 में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था। दोनों अभ्यर्थियों के प्रतिद्वंद्वियों ने राज्य निर्वाचन आयोग को फैक्स संदेश भेजकर छुपाये गये तथ्य की शिकायत की थी। शिकायत प्राप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों के नामांकन रद्द करने का निर्देश पूर्व में ही निर्गत कर दिया था।
0 comments:
Post a Comment