Wednesday, May 9, 2012

शराब व कबाब का लुत्फ उठा रहे वोट के ठेकेदार


फारबिसगंज (अररिया) : अन्य चुनावों की भांति नगर निकाय चुनाव प्रचार के दरम्यान भी शराब और कबाब की पार्टियों का आनंद उठा रहे हैं वोट के चंद स्वघोषित ठेकेदार। वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को वोट दिलवाने का सब्जबाग दिखाने वाले ऐसे लोगों की आजकल खूब बल्ले-बल्ले है। उम्मीदवारों की पैसे पर होने वाली इन पार्टियों में जमकर शराब और मुर्गा मीट उड़ाया जा रहा है। बेचारे उम्मीदवार भी जीत की हसरत में और ऐसे लोगों को खुश रखने के चक्कर में पार्टियों का आयोजन किए जा रहे हैं। हालांकि यह तो उपरवाला ही जानता है वोट के ये स्वघोषित ठेकेदार कितने मतदाताओं को गोलबंद करने का मादा रखते हैं।
इधर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा जातीय अंकगणित का भी पुरजोर सहारा लिया जा रहा है। जिसके तहत दूसरे वार्डो के प्रमुख स्वजातीय लोगों को प्रत्याशी द्वारा अपने वार्ड में डोर-टू-डोर प्रचार में लगाया गया है। ताकि स्वजातीय मतदाता लामबंद होकर अपने जाति के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। इसके अलावा अन्य वार्डो के रसुख रखने वाले लोगों से भी प्रत्याशियों द्वारा मदद का आग्रह किया जा रहा है। कुल मिलाकर जीत दर्ज करवाने को लेकर उम्मीदवारों की कवायद चुनाव के दिन नजदीक आने के साथ ही तेज होती जा रही है। इसके साथ ही तेज होती जा रही है। इसके साथ ही अब तक खामोश बैठे मतदाताओं पर भी चुनाव का रंग अहिस्ता-अहिस्ता चढ़ने लगा।

0 comments:

Post a Comment