Thursday, May 10, 2012

दमा नियंत्रण को लेकर शिविर


सिकटी (अररिया) : प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूतहा में दमा रोग की रोकथाम व उपचार के लिए हर सोमवार को शिविर लग रहा। शिविर में प्रभारी चिकित्सक डा. संतोष कुमार द्वारा श्वास क्षमता की जांच पीक थ्रो मास्टर मशीन द्वारा निशुल्क की जा रही है।
चिकित्सक के मुताबिक दमा एलर्जी जनित श्वास रोग है जिसे उचित बचाव कर नियंत्रित किया जा सकता है। जिसकी जांच कर आवश्यक बचाव की जानकारी रोगियों को दी जा रही है। पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में इस तरह की जांच व्यवस्था आरंभ किये जाने लोगों को काफी सुविधा मिल रही है साथ श्वास जनित बीमारी के ग्रस्त लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गयी है।

0 comments:

Post a Comment