फारबिसगंज(अररिया) : बोलेरो चोरी का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। एयरटेल मोबाइल कंपनी के अधिकारी के लिए किराये पर लिए गए बोलेरो की चोरी के बाद मामले के आवेदक मो. इमरान ही पुलिस के समझ प्रस्तुत नहीं हो रहे। इसके अलावा कंपनी के संबंधित अधिकारी भी पुलिस द्वारा सूचना भेजे जाने के बाद भी सामने नहीं आ रहे हैं। इधर बोलेरो चोरी मामले में पूछताछ के लिए पकड़े गए उक्त बोलेरो के पूर्व चालक दल्लू टोला निवासी मो. फिरोज को पुलिस ने फिलहाल छोड़ दिया है।
फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि कंपनी के अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं जिससे जांच आगे बढ़ने में समस्या है। कंपनी के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए लाया जायेगा। फारबिसगंज थाना में बुधवार को दर्ज कांड संख्या 173/12 के आवेदक नवादा जिला के डुमरी निवासी मो. इमरान भी पुलिस के बुलाने पर नहीं पहुंच रहा है। दो मई को स्थानीय एशियन रेस्ट हाउस से चोरी हुई बोलेरो (ओआर 16 डी 7820) नवादा के डुमरी निवासी साबिर हुसैन की है। जबकि मामले के आवेदक मो. इमरान गाड़ी मालिक साबिर का साला है। साबिर ने एयरटेल के जोनल मैनेजर पूर्णिया मुकेश पांडेय को किराये पर दे रखा था। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त बोलेरो जेडओएम श्री पांडेय तथा एयरटेल के क्लस्टर इंचार्ज विजय कुमार के अधीनस्थ चल रहा था। विजय कुमार एशियन रेस्ट हाउस में ही रहता था तथा बोलेरो को तीन मई तक रेस्ट हाउस पहुंचाने के लिए चालक को कहा था। जिसके बाद बोलेरो को इसके मालिक साबिर अंसारी को सौंपा जाना था। लेकिन गाड़ी मालिक के हाथ जाने से पहले ही बोलेरो की चोरी हो गयी। पुलिस को इस पूरे मामले में सुनियोजित साजिश नजर आ रही है। एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि बोलेरो चोर को पकड़ने का प्रयास जारी है।
0 comments:
Post a Comment