अररिया : सदियों पुरानी भारतीय चिकित्सा पद्धति पर आधारित पतंजलि चिकित्सालय का उद्घाटन शहर के आश्रम रोड वार्ड नंबर 16 में शुक्रवार को न्यायाधीश राधेश्याम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई न्यायाधीश व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वदेशी के अवलंबन पर जोर दिया। करें योग रहें निरोग के उद्घोष के साथ प्रो. यादव ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति न केवल सस्ती है, बल्कि यह दुष्प्रभाव से भी पूरी तरह रहित है। इसके अपनाने से हमारा देश मजबूत होगा।
वहीं, पूर्व प्राचार्य डा.बासुकी नाथ शर्मा ने आयुर्वेद को दुनिया की सबसे पुरानी व हानिरहित चिकित्सा पद्धति बताया और पतंजलि चिकित्सालय के खुलने पर खुशी जाहिर की।
मौके पर अजा कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार, पतंजलि कमेटी के उपाध्यक्ष रामलखन राम, कोषाध्यक्ष डा. शिवनाथ महतो आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नवल किशोर सिंह ने किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश जेपी सिंह व रवि कुमार, अररिया कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल, प्रो.एएच सिद्दीकी, प्रो. हरिश्चंद्र ठकुर, डा.सुबोध कुमार ठाकुर, प्रो. बीके राय सहित बड़ी संख्या में योग प्रेमी लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment