Saturday, March 5, 2011

न्यायमूर्ति ने किया कोर्ट का निरीक्षण


अररिया : मुझे देखिये, कई दास्ता हूं, बहुत कुछ है दिल में मगर बेजुवां हूं..। शायरी की इन्हीं पंक्तियों से पटना उच्च न्यायालय के निरक्षी न्यायामूर्ति किशोर कुमार मंडल ने शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अपने संबोधन की शुरूआत की। वे कोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया तथा जिला बनने के दशकों बाद भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अब तक पदस्थापन नहीं होने आदि महत्वपूर्ण मांग पत्र उन्हें सौंपा।
अधिवक्ता हारुण रशीद गाफिल ने सभा का संचालन करते हुए न्यायमूर्ति को कथा शिल्पी रेणु की धरती पर खैर मकदम किया। उन्होंने अधिवक्ताओं की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि
एक अदद डीजे हमें दिलाइये, सारे लोगों की दुआयें पाइये।
वहीं न्यायमूर्ति ंने अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए अररिया में डीजे कोर्ट स्थापना की बात को पूरी मजबूती से सरकार के समक्ष रखने की बात कही। इससे पूर्व न्यायमूर्ति महोदय ने स्थानीय न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक किया तत्पश्चात एडीजे, सीजेएम आदि विभिन्न कोर्ट कक्ष का निरीक्षण किया तथा पेशी में कोर्ट आये कैदियों से भी भेंट की।
वहीं न्यायमूर्ति ने न्यायालय प्रागंण स्थित नवनिर्मित कम्प्यूटर सेवा कक्ष सह न्यायिक सेवा केन्द्र भवन का भी उद्घाटन किया। जहां डीजे पूर्णिया अमरेश कुमार लाल ने अध्यक्षता की।
अंत में न्यायमूर्ति जिला अधिवक्ता संघ पहुंचे तथा उपस्थित वरीय अधिवक्ताओं ने उनका भरपूर स्वागत किया।
माननीय न्यायामूर्ति के साथ पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरेश कुमार लाल, अररिया में एडीजे उमेश चंद्र मिश्रा आदि न्यायिक अधिकारी संघ में पधारे थे।

मोह-माया में फंस कर ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सकते : स्वामी व्यासानंद


सिकटी (अररिया) : जिला स्तरीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन प्रखंड क्षेत्र के भोकन्तरी पंचायत अंतर्गत सेनाबाड़ी मैदान में शनिवार को शुरू हुआ। इस अवसर पर स्वामी व्यासानंद जी महाराज ने कहा कि ईश्वर हमेशा साधना से ही प्राप्त किया जा सकता है। जो इस संसार में आकर मोह, माया के जाल में फंस गये, वे परमात्मा को नहीं प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि ईश्वर के भजन कीर्तन व सत्संग में जो रम जाते हैं, वह कभी भी दरिद्र नहीं हो सकते हैं। ईश्वर का भजन करने वाले यहां भी पद प्राप्त कर सकते हैं और ईश्वर के घर में भी स्थान प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने शराब के सेवन से बचने की सलाह दी। मौके पर स्थानीय विधायक आनंदी प्रसाद यादव, सुरेन्द्र विश्वास, श्री प्रसाद यादव, निर्मल मंडल, गिरानंद चौधरी, उदय चन्द्र साह, राम कृष्ण विश्वास, खुर्शीद आलम, जय प्रकाश विश्वास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

बिहार दिवस से पूर्व प्रबंध समिति गठित करने का निर्देश


अररिया : हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। जिसमें बिहार दिवस पर 22 मार्च से पूर्व हर हाल में विद्यालय प्रबंध समिति गठन करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया। उच्च विद्यालय सभागार में आयोजित मासिक बैठक में डीईओ श्री कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को बिहार दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को ले सख्त निर्देश दिया। राष्ट्रीय माध्यमिक कोष से प्राप्त राशि को 31 मार्च तक खर्च कर अभिश्रव प्रस्तुत करने का निर्देश भी बैठक में दिया गया। डीईओ ने विद्यालयों में विकलांग छात्रों के लिए रैम्प निर्माण भी शीघ्र पूरा करने को कहा है। बैठक के दौरान पिछले अक्टूबर माह से आवंटन के अभाव में हाईस्कूल शिक्षकों के वेतन लंबित होने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा व सचिव असरारूल हसन आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में प्रधानाध्यापक अनवरी खातून, अब्दुल कादिर, जावेद अख्तर, सरवर नईम, कपिलेश्वर झा, अमीनउद्दीन आदि मौजूद थे।

जिप सदस्य पद के लिए तीन नामांकन


अररिया : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सिकटी प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद सदस्य पद के लिए शनिवार को तीन प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। अनुमंडल सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेन्द्र राम के अनुसार शनिवार को सिकटी के अनुसार शनिवार को सिकटी के क्षेत्र सं. 15 जिप सदस्य पद के लिए करुणा देवी, आशा देवी, तथा क्षेत्र सं. 16 के लिए बुचनी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं शुक्रवार को क्षेत्र सं.-15 जिप सदस्य पद के लिए कविता देवी, बालो देवी, रासो देवी व सुधा भारती ने नामांकन दाखिल किया था।

नौकरी के नाम पर एक लाख रुपये ठगे, प्राथमिकी दर्ज


रेणुग्राम (अररिया) : ग्रामीण क्षेत्रों में भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा होने लगा है। सिमराहा थाना क्षेत्र के पछियारी झिरूआ गांव निवासी सत्य नारायण विश्वास गांव के ही राजीव कुमार सिंह, अखिलेश सिंह एवं मिथिलेश सिंह पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपया ठगने का आरोप लगाते हुए सिमराहा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में पीडि़त श्री विश्वास ने बताया है कि उनके ही गांव के उक्त लोगों ने बीपीएल में बीओ के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की उगाही की है। उन्होंने बताया कि रुपया मांगने पर उक्त लोग धमकी दे रहे हैं। पीडि़त ने मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। वही इसी गांव के अनिल कुमार ने भी एक लाख रुपया ठगने का आरोप उक्त तीनों पर लगाया है।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आरंभ


अररिया : राष्ट्रीय सेवा योजना की अररिया कालेज ईकाई द्वारा शिवपुरी स्थित भूदान टोला में शनिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन अररिया कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डा. कमाल ने कहा कि अगर समाज, देश को मजबूत बनाना है तो इसके लिए युवा वर्ग का स्वस्थ्य होना जरूरी है। वहीं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पाठक ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एनएसएस टीम के छात्र नीरज, अमित आदि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। शिविर को कालेज के डा. सुबोध ठाकुर, प्रो. अमरकांत झा, प्रो. नवल किशोर सिंह, प्रो. सी.एम चौधरी, डा. एसएन महतो, प्रो. कालीनाथ झा, डा. महेश प्र. सिंह, विधा वर्मा, वार्ड पार्षद शिवशंकर दास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कालेज लीडर अमित कुमार, सिन्टू यादव, प्रीतम कुमार, खुशबू, प्रियरंजन रिंकी, जूही, नेहा, श्वेता, दीपक मंडल, अब्दुल बारी समेत दर्जनों एनएसएस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटनाओं में दो जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गों पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों वाहनों को ग्रामीण व पुलिस ने पकड़ लिया है।
जानकारी अनुसार स्थानीय चांदनी चौक पर एक सूमो विक्टा से ठोकर लगने के कारण काली बाजार निवासी मो. नसीम का 12 वर्षीय पुत्र मो. मुस्तफा बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना कुर्साकांटा मार्ग पटेगना चौक पर सहासमल निवासी महिला सवरी देवी टेंपू के ठोकर से जख्मी हो गयी। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने शुक्रवार की रात गैरकी पंचायत के रहड़िया गांव में छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ शाहबाज आलम उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष श्री जुल्फिकार ने बताया कि मंगलवार की रात फैटकी चौक से मो. अफजल हुसैन के कम्प्यूटर दुकान का ताला तोड़कर लगभग साठ हजार रूपये सामान की चोरी कर ली गई थी। जिसमें मोनिटर, यूपीएस, मदरबोर्ड, प्रिंटर बैट्री, मोबाइल, सोनाटा घड़ी के अलावा पांच हजार नकद राशि शामिल थी। गुप्त सूचना के आधार पर जब रेहड़िया गांव में छापामारी की गई तो उक्त सामानों की बरामदगी बबलू के घर से हुई है। चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

विवाहिता को जलाकर मार डाला, प्राथमिकी दर्ज


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के ठेंगापुर गांव में गत 27 फरवरी को मामूली विवाद को लेकर विवाहिता गौरिया देवी को उसके पति ने ही आग के हवाले कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई है। आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गयी थी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मृतका गौरिया देवी के पिता फारबिसगंज निवासी प्रदीप मलिक ने अपने दामाद फुदन मलिक नामजद करते हुए शनिवार को जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

तालिमी बेदारी को लेकर जलसा व दस्तारबंदी


अररिया, : सांप्रदायिक सौहार्द का कलाम पेश कर शायरे इंकलाब मो. गुलाम रब्बानी नासिर ने जलसे की शुरूआत की। जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत के मदरसा, जामिया, मरकजुल इसलाम, बंगलाकोल में शुक्रवार की रात एक अजीमुशान जलसे का आयोजन किया गया। साथ ही इस मौके पर इस मदरसा से फारीग हुए पांच हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी की गयी। सभी हाफिजों को पगड़ी बांधी गयी तथा कलामपाक भेंट किया गया। जलसे में मूल्क के नामी गिरामी उलमा हजरात ने अपनी तकरीर पेश की। जिसमें मौलाना फखरूद्दीन, मुफ्ती अलीमुद्दीन, मौलाना वलीउल्लाह, मौलाना अब्दुल वहाब, मोलाना नसीमुद्दीन, कारी मोहम्मद दाउद, मुफ्ती सउद आलम ने तालीम और असलाहे मआसरा पर विस्तार से अपनी तकरीर पेश की। इस मौके पर जिन हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी की गयी उसमें हाफिज मो. इमरान, हाफिज मो. एहसान, हाफिज मो. शादाब, हाफिज मोहम्मद बेलाल एवं हाफिज मो. रजाउल्लाह शामिल हैं। जलसा को सफल बनाने में मदरसा के संस्थापक आरिफ असरार सिद्दीकी, मो. साकिब नियाज, सउद आलम, अफरोज आलम, मो. इश्तियाक, मो. सरवर आदि शामिल है। जलसा का संचालन कारी नियाज अहमद कासमी ने की।

भरगामा: दूसरे दिन 34 नामांकन दाखिल


भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड क्षेत्र में नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जानकारी मुताबिक पंचायत के मुखिया पद से वीरनगर पश्चिम पंचायत से शाहीन, रामपुर आदि पंचायत से रामदेव सिंह समेत कुल चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद से कुल तीन एवं ग्राम कचहरी पंच पद से तीन तथा वार्ड सदस्य पद से कुल तेरह लोगों ने नामांकन के पर्चे भरे।

.. और न्यायामूर्ति के समक्ष मजिस्ट्रेट का बज उठा मोबाइल


अररिया : न्यायालय नियमों के अनुसार इजलास चलते वक्त किसी का मोबाइल बजना कार्रवाई के दायरे में आता है। लेकिन शनिवार को व्यवहार न्यायालय में हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश के समक्ष एक मजिस्ट्रेट का मोबाइल बोल उठा। न्यायमूर्ति केके मंडल शनिवार को अररिया कोर्ट निरीक्षण को पहुंचे थे। इसी दौरान एक मजिस्ट्रेट इजलास पहुंचे। उनके बैठते ही मजिस्ट्रेट साहब के मोबाइल बज उठा। जिसे न्यायाधीश के इशारे पर तुरंत नोट बुक में प्वायंटेड किया गया। बाद में उक्त मजिस्ट्रेट साहब ने परमीशन लेकर अपने मोबाइल का स्विच आफ किया।

निशुल्क जांच शिविर में उमड़ी भीड़


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के ब्रह्मा कुमारी राजयोग गीता पाठशाला केन्द्र परिसर में शनिवार को एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय चिकित्सक मानव महेश ठाकुर ने मधुमेह रोगियों की रक्त जांच की। जबकि इन बीमारियों के लक्षण पाये जाने वाले मरीजों को डा. मानव के पिता डा. मंटू ठाकुर के द्वारा निशुल्क दवा वितरण किया गया। जांच शिविर में 105 रोगी मधुमेह के लिये तथा 145 मरीज रक्त जांच के लिए पहुंचे। दो दिन पूर्व भी चिकित्सक के द्वारा चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की सफलता को लेकर केन्द्र की संचालिका रूकमा देवी सहित कई लोग सक्रिय रहे। इस मौके पर डा. मंटू ठाकुर ने लोगों को खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी तथा बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा। जबकि डा. मानव ने प्रत्येक लोगों को सुबह की ताजी हवा में टहलने तथा व्यायाम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में गीता पाठशाला की सीता दीदी, पप्पू डालमियां कुलानंद चौधरी, राज कुमार भगत, मदन शर्मा, सुनीता अग्रवाल, रंजू दीदी, इंदू दीदी, संजू दीदी सहित कई लोग सक्रिय थे।

अपराधियों ने युवक को चाकू घोंपा


जोगबनी (अररिया) : शनिवार की संध्या स्टेशन रोड स्थित एक चाय दुकान में इंद्रानगर वार्ड सं. नौ निवासी पप्पू पटेल को दो अज्ञात युवकों ने चाकू घोंप दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए विराटनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पप्पू पटेल स्टेशन रोड स्थित एक चाय दुकान में चाय पी रहा था कि दो युवक वहां पहुंचे तथा मारपीट करने लगे। इसके बाद श्री पटेल भाग कर एक मेडिकल दुकान में घुसने का प्रयास करने लगे। इसी बीच पीछा करते हुए दोनों युवक वहां पहुंचे तथा चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। चाकू उसके पेट में लगी है। तत्काल लोगों द्वारा उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु नेपाल के विराट नगर भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।

पंचायत चुनाव: संवीक्षा का कार्य जारी


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रथम चरण में 20 अप्रैल से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद संवीक्षा का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं मत पेटियों को दुरुस्त करने का काम प्रखंड कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से 18 मई तक दस चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण के तहत कुर्साकांटा प्रखंड में 20 अप्रैल को चुनाव होना है। मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, बोर्ड सदस्य, पंच सदस्य एवं जिला परिषद कुल छ: पदों के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रखंड में 175 बूथ बनाये गये हैं। मुखिया के 13 पदों के लिए 138, समिति सदस्य के 18 पद के लिए 184 सरपंच के 13 पद के लिए 71 वार्ड सदस्य 175 पद के लिए 652 एवं पंच सदस्य के 175 पद के लिए 265 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये हैं। वहीं जिला परिषद भाग 13 से 17 एवं भाग 14 से 9 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये हैं। संवीक्षा का कार्य 7 मार्च तक पुरा कर लिये जायेंगे उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्र. निर्वाची पदा. पृथ्वीनाथ पांडेय ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 मार्च को निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रह हैं।

बैंक लूट कांड: शमीम के घर से बरामद हुआ 28 हजार


अररिया : बैंक लूट कांड के मुख्य सरगना डुमरा निवासी शमीम के घर छापामारी कर पुलिस ने 28 हजार की राशि बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उक्त राशि बैंक लूट की है। जबकि पूर्व में गिरफ्तार हुये अनमोल यादव, मुन्ना ठाकुर एवं अरशद ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि शमीम के पास करीब ढाई लाख की राशि छोड़ी गयी थी। शेष राशि कहां है और किस मद में खर्च की गयी ये बातें अभी पता नहीं चल पाया है। संयुक्त छापामारी दस्ता की कार्रवाई पूर्व की तरह शेष राशियों एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार कांड में शामिल पूर्णिया के प्रीतम ठाकुर एवं मनोज यादव की गिरफ्तारी के बाद लूटी गयी राशि का बहुत बड़ा हिस्सा बरामद हो सकता है। इधर गिरफ्तारी से पूर्व ही शमीम एवं उनके भाई का न्यायालय में आत्मसमर्पण कर देने की घटना भी लोगों के लिये रहस्यमय बना हुआ है।

उपेक्षा पर जदूय किसान प्रकोष्ठ ने जताई चिंता


जोगबनी(अररिया) : जोगबनी स्थित नेताजी चौक के पास किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं बैठक जदयू किसान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शनिवार कोआयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जोगबनी नगर जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. आलमगीर ने की। बैठक में किसानों की समस्याओं पर वृहद चर्चा की गई और प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार दिया गया तथा मनरेगा की तर्ज पर किसानों को सहायता दिये जाने और कृषि को उद्योग का दर्जा दिये जाने की मांग की गई। इस मौके पर नगर से अशोक राय एवं जहांगीर आलम, उपाध्यक्ष, कृष्णदेव नारायण झा, जफ्फर अंसारी एवं रामानंद यादव, महासचिव, संतोष कुमार साह सचिव को जिला कमेटी के लिए मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष नसीम अहमद गाजी, प्रदेश महासचिव विद्यानंद व्याहुत, प्रदेश सचिव दिलीप कुमार विश्वास आदि उपस्थित थे।

टेलीफोन बिल समय पर नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में रोष


फारबिसगंज(अररिया) : बीएसएनएल लैंड लाइन उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने बताया कि जनवरी माह का विपत्र भुगतान की अंतिम तिथि 26 फरवरी है किंतु बिल उन्हें मार्च माह के दो व तीन तारीख को प्राप्त हुआ। जबकि अधिकतर उपभोक्ताओं को यह बिल अब तक मिला ही नहीं है। जिस कारण अब उन्हें विलंब शुल्क देकर बिल का भुगतान करना होगा।
इस संबंध में इस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, उद्योगपति अरविंद गोयल, साहित्यकार कमला प्रसाद बेखबर, व्यवसायी तमालसेन, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल आदि ने बताया कि पूर्व में भारत संचार निगम कटिहार मंडल द्वारा उपभोक्ताओं को डाक सेवा द्वारा समय पर टेलीफोन बिल का वितरण किया जाता था। बाद में कुछ माह के लिए यह प्रथा बंद हो गयी और अब निजी क्षेत्र के कुरियर द्वारा विपत्र का वितरण किया जा रहा है जो उपभोक्ताओं को समय पर नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब कुरियर से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें टेलीफोन एक्सचेंज से विपत्र मिलते ही बांटना शुरू कर दिया। उपभोक्ताओं ने बताया कि विभिन्न गड़बड़ियों के कारण ही उन्होंने अपने लैंड लाइन कटवा लिए हैं।

निधन पर शोक


फारबिसगंज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह के निधन पर यहां के कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, शंभू नाथ मिश्रा, रीता गुप्ता, शंकर प्रसाद साह, मदन गुप्ता, शाद अहमद, मंगल चंद्र अग्रवाल आदि शामिल हैं।

अवैध ठहराव से जाम की समस्या


फारबिसगंज : सुभाष चौक स्थित फारबिसगंज जोगबनी एनएच 57 सड़क पर अवैध रूप से यात्री वाहन पड़ाव स्थल बना दिया गया है जिस कारण जाम की समस्या यहां आम हो गई है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहनों का नेपाल की ओर आवागमन होता है। ट्रैफिक पुलिस के जवान की तैनाती की गयी है लेकिन यात्री वाहनों के चौक पर घंटों अवैध ठहराव से जाम की समस्या बनी रहती है।

पंचायत चुनाव: छठे दिन 183 नामांकन दाखिल


सिकटी : पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में चल रहे नामांकन के छठे दिन शनिवार को विभिन्न पदों के लिए 183 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। जिसमें मुखिया पद के लिए 38, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 41 एवं सरपंच पद के लिए 14 लोगों ने पर्चे भरे। इनके अलावा वार्ड सदस्य पद के 105 एवं पंच पद के 75 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये। आज के नामांकन में बेंगा पंचायत से जेल में बंद दिवाकर झा ने भी पुलिस अभिरक्षा में मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं बरदाहा पंचायत से गगन देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।

बैंक लूट कांड: मास्टर माइंड ने किया समर्पण


अररिया : हरदार बैंक एवं अररिया जीरोमाइल स्थित नेशनल फ्यूल सेंटर लूट कांड के मुख्य सरगना शमीम एवं उनके एक भाई ने पुलिसिया दबिश से घबराकर शुक्रवार की अपराह्न न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। आत्म समर्पण के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर उसे रिमांड पर लेने के लिये पुलिस ने न्यायालय में अर्जी दाखिल कर दी है।
पुलिस के अनुसार शमीम से पूछताछ के बाद दोनों लूट कांड के शेष रहस्यों पर से भी पर्दा उठ जायेगा। शनिवार को अपराह्न तक न्यायालय ने उक्त बदमाश को पुलिस के हवाले नहीं किया था।
पुलिस बदमाशों के संपर्क सूत्रों की तलाश में है। हरदार बैंक में क्राइम करने के लिए बदमाशों ने किस संपर्क सूत्र का इस्तेमाल किया?
पुलिस के अनुसार लूट कांड के मुख्य सरगना शमीम का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है। करीब 7 वर्ष पूर्व अररिया प्रखंड के प्रमुख नैयर आलम की हत्या में भी शमीम नामजद अभियुक्त बना था। न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी। लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गया। रिहा होने के बाद उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप कांड के बाद से पुलिस को इसकी तलाश बेसब्री से थी।

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण


फारबिसगंज (अररिया) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा संचालित दसवीं के गणित विषय की परीक्षा शनिवार को फारबिसगंज के मिथिला पब्लिक स्कूल और रानी सरस्वती विद्या मंदिर केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। एमपीएस के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक पुतुल मिश्र ने बताया कि केंद्र पर विद्या मंदिर, अररिया पब्लिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के कुल 590 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक शंभू शरण तिवारी ने बताया कि उनके केंद्र पर एमपीएस तथा मोहिनी देवी मेमोरियल, स्कूल, आरएस के दसवीं के 735 तथा बारहवीं के इतिहास विषय में दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इधर इन दोनों केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में क्रमश: श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी एवं जिला शहरी विकास प्राधिकरण पदाधिकारी परमानंद पासवान मुस्तैद देखे गये।

बच्चों की तालीम इस्लाम की जरूरत: बलियावी


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा बाजार स्थित मदरसा जामिया बरकातुल उलूम के तामिर के लिए एक रोजा इसलाहे कौमी इमामुल अरीबिया कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार की रात किया गया। जिसमें मौलाना गुलाम रसूल बलियावी सहित अन्य उलेमा कराम ने पूरी रात तकरीर कर लोगों को इस्लाम की सलाहियत बतायी। स्थानीय मौलाना हाजी गुलाम मुस्तफा कादिरी की सदारत में आयोजित इस क्रांफ्रेंस में तकरीर करते हुए मौलाना बलियावी के शेर जंजीर बोलती रही, दर बोलता रहा, लौटे तो उन्हें उम्मे हानि का घर बोलता रहा, शिब्रा तो जिबरैल का पर बोलता रहा थर्रा गये यजीद के सारे सिपहसालार जब मेज पर रखा हुसैन का सर बोलता रहा.. पर पूरा जलसा उबल पड़ा। उनके अलावा शायर रजा नूरी ने कहा कि इसलाम कभी भी दूसरे को दर्द देने वाला मजहब नहीं है। कुछ लोग इसे नाहक बदनाम करते हैं। मौलाना मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि इंसान के बीमार दिल का इलाज इबादत से करने तथा मदरसे की तामीर कर बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है। सभा को कई मौलाना ने संबोधित किया। मौके पर मौजूद लोगों ने मदरसे के निर्माण के लिए नगद राशि सहयोग स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम का आयोजन मदरसे के प्रबंधन एवं ग्रामीणों की ओर से की गयी थी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होंगे कार्यक्रम


बथनाहा(अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24 वीं बटालियन के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनके उत्थान एवं परिवार- समाज-गांव एवं देश के विकास में भागीदारी पर महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालना है। कार्यक्रम के संबंध में बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई मुख्य शाखा फारबिसगंज, स्वयंसेवी संस्था जागरण कल्याण भारती तथा एसएसबी 24 वीं वाहिनी संयुक्त रूप से कर रही है। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।

30 लाख बच्चों को जोड़ा गया स्कूल से: बलियावी


अररिया : राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सरकार अच्छी तरह से जमीनी स्तर तक काम कर रही है, लेकिन काम के अनुरूप रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला में पदस्थापित अधिकारी ही दोषी हैं। श्री बलियावी ने यह बात शुक्रवार को डीआरडीए सभा भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की राजग सरकार ने पिछले पांच वर्षो के दौरान प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी, उत्थान केन्द्र, तालीमी मरकज आदि के माध्यम से शिक्षा में वंचित तकरीबन 30 लाख बच्चों को स्कूलों से जोड़ा।
बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षक नियोजन में व्याप्त गड़बड़ी के मुद्दे पर सुधार करने के लिए अधिकारियों की राय मांगी। उनका कहना था कि वे राज्य में घूम-घूम कर राय एकत्र कर एक रिपोर्ट सरकार को देंगे। उन्होंने यह माना कि नियोजन में पंचायत जनप्रतिनिधि की भूमिका के कारण काफी गड़बड़ी हुई। श्री बलियावी ने इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि लोगों को आवास तो मिल रहा है और बन भी रहा है, लेकिन आम जनता इसे बता नहीं रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवास पूर्ण होने के पश्चात उसपर लोगो या चिन्ह दर्शाने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री सेतु, सड़क, कब्रिस्तान घेराबंदी आदि की भी समीक्षा थी।
पिछले दिनों ओलावृष्टि से जिले में हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं करने पर आक्रोश जताया तथा कहा कि जिला आपदा पदाधिकारी व जिला कृषि अधिकारी के संबंध में सरकार को रिपोर्ट दिया जायेगा। मौके पर डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीएसओ रविन्द्र राम, डीईओ दिलीप कुमार, एडीएसई जयकांत मिश्रा, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम आदि मौजूद थे।

देखरेख के अभाव में उजड़ रहे मनरेगा के तहत लगाये गये वृक्ष


जोकीहाट (अररिया) : समुचित देखरेख के अभाव में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये वृक्ष उजड़ने लगे हैं जिससे यह योजना शुरूआती दौर में ही दम तोड़ने लगी है। योजना के तहत सड़कों, नहरों, कब्रिस्तानों व सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण तो कर दिया गया लेकिन उदासीनता के कारण लाखों के पौधे बर्बाद हो रहे हैं। कुछ पौधे तो पशुओं द्वारा नष्ट कर दिया गया है और कुछ को असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ भी दिया गया है। जबकि उक्त पौधों के देखभाल के लिए अलग से सुरक्षा कर्मी भी नियुक्त किये गये हैं। इस संबंध में पूछने पर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण योजनान्तर्गत लगाये गये वृक्षों की रखवाली के लिए प्रत्येक दो सौ पौधे पर एक प्रहरी नियुक्त किये गये हैं जिसे 90 प्रतिशत पौधों की सुरक्षा पर पूर्ण मजदूरी देने का प्रावधान है। बावजूद मनरेगा अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र में लगाये गये वृक्ष बर्बाद हो रहे हैं। अधिकांश पंचायतों में लगे पौधे समय से पहले ही सुख गये हैं अथवा घेराबंदी नहीं किये जाने के कारण जानवरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। पीओ सुनील कुमार का कहना है कि पौधों की सुरक्षा के लिए घेरा की व्यवस्था जरूरी है जो प्राक्कलन में नही है। उन्होंने बताया कि बावजूद गैरकी,मसुरिया एवं बागनगर पंचायतों में घेरा डालकर वृक्षारोपण को सफल बनाया गया है।

तालीमी बेदारी कान्फ्रेंस में सामाजिक बुराई पर चर्चा


अररिया : मुख्यालय स्थित जामिया गुलशने आयशा मिल्लत नगर अररिया में गुरुवार की रात तालीमी बेदारी कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेस को उलमा ने खिताब किया। तालीमी बेदारी, इसलाहे मआशरा, सामाजिक बुराई एवं दहेज प्रथा पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जलसे को काजी नजीर अहमद कासमी, अयाजुर रहमान, जियाउद्दीन, मुफ्ति अतहरूल कासमी, कारी नौशाद आलम, कारी नियाज अहमद कासमी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बेलवा पंचायत के मुखिया एजाज अहमद, मो. मोती, मो. आरिफ के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमन्द मौजूद थे। बच्चियों के मदरसा हेतु जमीन खरीदने को लेकर इस जलसे का आयोजन किया गया था।

रामघाट फीडर के नाम पर आपूर्ति, पर गांव में पोल भी नहीं लगे


रेणुग्राम (अररिया) : भाजपा के ई. बबलू यादव ने एसपीएमल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रामघाट पर बिजली आपूर्ति के लिए पोल नहीं गाड़े जाने की बात है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता ने बताया है कि नरपतगंज प्रखंड के रामघाट पंचायत में दो वर्ष पूर्व रामघाट फीडर के नाम पर बिजली आपूर्ति की जा रही है पर रामघाट अभी भी बिजली पोल विहीन है। उन्होंने कहा कि रामघाट फीडर के नाम पर दरगाही गंज पंचायत में, देवीगंज बाजार, पतराहा तथा अन्य जगह बिजली जल रहा है पर रामघाट में बिजली नदारद है। श्री यादव ने बताया कि जब एसपीएमल के ठेकेदार से इस संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जब पोल आयेगा तो गाड़ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रामघाट में बिजली नहीं रहने से यहां के जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार का हर गांव में बिजली दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारी से मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई किये जाने एवं गांव में विद्युत बहाली किये जाने की मांग की है।

दस साल बाद भी नहीं मिली बिजली


नरपतगंज (अररिया) : प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण योजना सफल नहीं हो पा रही है। नरपतगंज प्रखंड के मिरदौल पंचायत में दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लगभग दस वर्ष पूर्व उपभोक्ता बनने के लिए आवेदन दिया था किंतु आज तक उन लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पायी है। पंचायत के दर्जनों व्यक्तियों के द्वारा उपभोक्ता बनने हेतु वर्ष 2000 में ही राशि जमा कर दी गयी बावजूद ग्यारह वर्ष बीतने के बाद भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है। इस संबंध में ग्रामीण उपभोक्ता कलान मंडल, रामनंदन मंडल, बिरेन्द्र मंडल, विष्णुदेव मंडल, तारानंद मंडल, गोविंद साह, रामानंद मंडल, महेश्वर मंडल, मो. उरामान नदाफ , बुधनी देवी, नागेश्वर मंडल आदि ने कागजातों का बंडल दिखाते हुये कहा कि वर्ष 2000 में ही ग्रामीण बिजली हेतु उपभोक्ता राशि जमा किया गया। इस संबंध में विद्युत कार्यालय फारबिसगंज से पत्रांक 473 दिनांक 28.6.2010 के द्वारा विद्युत अधीक्षक अभियंता पूर्णिया को पत्र के माध्यम से बिजली के सारे सामानों की मांग की गयी। बावजूद आज तक बिजली का एक पोल भी यहां नहीं लग सका हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत चुनाव से पूर्व इस गांव में बिजली नहीं आई तो वे लोग पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे तथा हक के लिये सड़क पर भी उतरेंगे।

जयंती पर याद किये गये अमर कथा शिल्पी रेणु


अररिया/रेणुग्राम : प्रसिद्ध कथा शिल्पी स्व. फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती के मौके पर सिमराहा बाजार स्थित रेणु प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा स्व. रेणु के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके विराट व्यक्तित्व व साहित्यिक संरचनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रेणुजी के ज्येष्ठ पुत्र सह विधायक पदम पराग वेणु, केएन विश्वास, सुरेश पासवान (मुखिया), वैद्यनाथ मंडल, कृत्यानंद मंडल, मो. कमालउद्दीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अररिया से संसू के अनुसार : प्रसिद्ध कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती शुक्रवार को अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में मनाई गई। ला कालेज में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता अभाभासास के प्रांतीय अध्यक्ष डा. भुवनेश ने की। मौके पर डा. नवल किशोर दास, अब्दुल बारी साकी, रामशरण मंडल, नीलम कर्ण, ठाकुर शंकर कुमार, राकेश कुमार, पायल आदि मौजूद थे।

बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों को मिलेगा हेल्थ कार्ड


अररिया : आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार की देर शाम अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार किया। बैठक में डीएम ने सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालयों के अतिरिक्त संकुल, प्रखंड स्तर पर वाद-विवाद, क्विज कान्टेस्ट आदि आयोजित करने का निर्देश दिया। उच्च विद्यालयों में साइकिल रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने को कहा गया है। डीएम ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सिर्फ हेडमास्टर को ही नहीं बल्कि योग्य शिक्षक को भी लगाये। उन्होंने कहा कि बिहार के गौरव को स्थगित करना ही बिहार दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि 22 मार्च को एपीएचसी स्तर पर हेल्थ मेला व विकलांग के लिए शिविर लगाये जाये। उन्होंने इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर भी आयोजित करने पर बल दिया। वहीं उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि 22 मार्च से पूर्व सभी स्कूली बच्चों को हेल्थ कार्ड निर्गत करें। मौके पर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, डीपीओ चन्द्र प्रकाश, डीपीएम रेहान अशरफ, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

कुआड़ी ओपी अब तक नहीं बन सका पूर्ण थाना


कुर्साकांटा (अररिया)  : आजादी के 63 वर्ष बाद भी अररिया जिले के अन्तरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा पर ब्रिटिश काल में सन् 1827 ई. में स्थापित कुआड़ी ओपी आज तक न तो पूर्ण थाना का दर्जा पा सका है और न ही पर्याप्त सुविधा ही यहां मुहैया करायी जा सकी है। ब्रिटिश हुक्मरानों ने भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र की अहमियत को समझते हुये कुआड़ी में 14 सर्किल के एक पुलिस स्टेशन (ओपी) की स्थापना की जो फारबिसगंज थाना के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता था। उस वक्त जमींदारी प्रथा कायम थी। कुआड़ी में महंथ परमानंद भारती की जमींदारी थी और कुर्साकांटा में बड़ी कचहरी श्री नगर, एवं छोटी कचहरी चंपानगर में थी। 1875 में अररिया को अनुमंडल का दर्जा दिया गया और कुआड़ी ओपी पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के अधीन था। लेकिन गुलाम भारत के हुक्मरानों द्वारा स्थापित ओपी 48 वर्ष बाद भी आज तक पूर्ण थाना की हैसियत नहीं पा सका है। आजादी के बाद स्वतंत्र भारत के हुक्मरानों ने 14 सर्किल वाले कुआड़ी ओपी के अंतर्गत सोनामणी गोदाम, ताराबाड़ी व कुर्साकांटा को तो थाना बना दिया पर कुआड़ी ओपी आज तक उसी स्थिति में है।
जन प्रतिनिधियों व प्रशासन के द्वारा आज तक इसे नजर अंदाज किया जाता रहा। आजादी के दीवानों ने अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों की परवाह किये बगैर कुआड़ी ओपी पर 21 अगस्त 1942 को तिरंगा लहराया था।

पुराने हिस्ट्रीशीटर रहे हैं बैंक लूटकांड के अपराधी


रानीगंज (अररिया) : जोकीहाट बैंक लूट कांड में गिरफ्तार मुन्ना ठाकुर व मो. अरशद का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर एवं हिंगना गांव से इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी में रानीगंज पुलिस की अहम भूमिका रही। कई बार जेल की हवा खा चुका मुन्ना ठाकुर के खिलाफ रानीगंज सहित अन्य थानों में जहां आधे दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं परमानंद पुर गांव में गिरफ्तार मो. अरशद के खिलाफ रानीगंज थाने में अपहरण का मामला दर्ज है और इस कांड में वह जेल में चार माह बिता कर हाल में ही बाहर आया था। नव नियुक्त पुलिस कप्तान गरिमा मलिक की अगुआई में इन दोनों बदमाशों को दबोचने के लिए रानीगंज सहित जिले के आधा दर्जन थानों की पुलिस गत एक सप्ताह से सक्रिय थी। रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह, प्रशिक्षु एसआई देवराज राय, प्रदीप कु. सिंह सहित जिले के आधा दर्जन थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल की मुस्तैदी की बदौलत ही बैंक कांड का उद्भेदन एक सप्ताह के अंदर हो पाया।

सीकेएम ला कालेज की कार्यकारिणी गठित


अररिया : सीके एम ला कालेज अररिया में विगत दिनों आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से बीएनएमयु के स्नातकोतर भूगोल विभागाध्यक्ष डा.प्रो.एलएम झा को अध्यक्ष तथा सचिव पद पर बीसीए के विभाग अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार को चयनित किया गया। वहीं, करोड़ों रुपये की जमीन महामहिम राज्यपाल के नाम करने वाली मालती रानी को भू दाता घोषित किया गया। मौके प अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सभा भवन के लिये 15 लाख की घोषणा को सबों ने सराहा और आशा व्यक्त की कि सांसद विद्यालय के हर संभव विकास के लिये सदैव तत्पर रहेंगे।

दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा किशनगंज


पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने गुरुवार रात्रि में छापामारी के क्रम में दो वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया।
यह जानकारी प्रअनि प्रशांत भारद्वाज व संतोष कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये वारंटियों में मो. मैनुद्दीन व महेन्द्र राम दोनों साकिन महादेव कोल शामिल हैं।

अनमोल ने लूटी राशि से खरीदे थे शेयर


अररिया : हरदार बैंक से लूटी गयी 15 लाख 13 हजार की राशि की हिस्सेदारी के बाद बनमनखी के अनमोल यादव ने अपनी राशि शेयर मार्केट में लगायी थी। जबकि कोदर कट्टी के नजमूल उर्फ कलुआ ने तीसरे दिन ही गांव के एक किसान से 30 हजार में जमीन बंधक पर लिया था। वहीं परमानंदपुर के मुन्ना ठाकुर ने अपनी राशि को दो गुप्त बैंक खातों में जमा करायी है। यह खुलासा गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष की है। पुलिस के समक्ष धराये बदमाशों ने कांड पर से पर्दा उठाते बताया है कि घटना के बाद सभी अपराधी जलालगढ़ सीमा होते हुये शमीम के एक रिश्तेदार के घर पहुंचे जहां चार अपराधियों को 50-50 हजार की राशि उपलब्ध करायी गयी और शेष राशि चार मुख्य अपराधियों के पास रहा। बदमाशों ने यह भी खुलासा किया है कि गिरोह के सरगना द्वारा बाद में हिस्से की राशि देने की बात कही थी। लेकिन तब तक पुलिस उन तक पहुंच गयी। वहीं पुलिस ने अरशद के घर से 76 हजार 690 रुपये बरामद करने में सफलता पा ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्णिया के प्रीतम ठाकुर एवं मनोज यादव के पास भी लूटी गयी रकम का काफी हिस्सा है।

कोसी के गांवों में मद्धिम पड़ने लगे भगैत के स्वर


भरगामा, (अररिया) : दैवीय आस्था के सुर की संज्ञा से विभूषित पारंपरिक संगीत विधा भगैत गुजरते वक्त के साथ विलुप्त होने की कगार पर है। कोसी क्षेत्र के गांवों में हजारों साल से प्रचलित भगैत के स्वर मद्धिम पड़ने लगे हैं। स्थिति यह है कि शहर तो दूर अब गांवों में भी यदा कदा ही भगैत की परंपरा मूर्त रूप में देखने को मिलती है। पूर्णिया कमिश्नरी के चार जिले समेत सहरसा, मधेपुरा व सुपौल आदि क्षेत्र सभी भगैत हेतु काफी प्रसिद्ध व प्रचलित रहे। विभिन्न स्थानों के अनुरूप भगैत गायन के मुख्य पात्र भी भिन्न-भिन्न रहे। जिससे धर्मराज, गुरू ज्योति, कालीदास आदि बताये जाते हैं। इन्हीं के जीवन वृतांत तथा देवतूल्य कृत्य व भक्तिभावना की अनुपम पद्धति को आशक्त भक्तों की टोली, झाल मृदंग, ढोलक आदि वाद्य यंत्र के साथ स्वर में गायन करते हैं। खास बात यह है कि गायन के माध्यम से अभिव्यक्ति व्यक्त करने की यह कला निहायत हीं विलक्षण और अद्भूत होती है जो मूल रूप में स्थानीय भाषा शैली पर बोलों में होती हैं। कोसी की दग्ध अंतर कथा नामक पुस्तक में कोसी क्षेत्र में रचनाकार कर्नल अजीत दत्त ने भी अपने पुस्तक में भगैत विषय पर काफी कुछ संग्रह किया है। उनके मुताबिक एक समय बाद इस भगैत गायन के भी बहुत सारे आधार बने जिसमें सहलेस गीत, कृष्ण-राम, खेदन महाराज, सोनाय गीत, दीनाभदरी, लला, चूहड़मल गीत, छेछन प्रेमगीत, विशु राउत, कमला करेए, बालन आदि प्रमुख मानी जाती है। भगैत गायन हेतु मुलगैन कहे जाने रहे आनंद नगर खजूरी निवासी कलानंद यादव, शिकेन्द्र यादव अन्य क्षेत्र के भुनेश्वर मंडल, बेदान यादव आदि बताते हैं कि लोरिक, कारूखिरहरी, कृष्णराम, खेदन महाराज, विशु राउत आदि यादव कुल के लोग देव माने गये। जबकि इनके गाया जाने वाला भगैत वीर रस पर आधारित है। दैविक आराधना के इस रूप में गाया जाने वला भगैत यूं तो एक लंबे समय से कोशी में कायम रहा।
स्थिति कुछ ऐसी रही है कि अवसर शादी-विवाह, मुंडन संस्कार या इस तरह के शुभ अवसर का कोई भी जो लोग इस शुभ का प्रारंभ भगैत से करते थे और धीरे-धीरे यह एक रिवाज भी बना। किंतु इसे भागती फिसलती जिंदगी की विवशता या भौतिक वादी एवं रंगारंग जीवन शैली का प्रभाव हीं कहेंगे कि कोसी क्षेत्र की करीब-करीब पहचान बन चुकी भगैत शहर तो दूर धीरे-धीरे कोसी के गांवों में भी वीरान हो गयी। वैसे इस विलोपन का कारण क्या रहा? क्यों यह प्रथा अदृश्य होती चली गयी? आदि कई ऐसे प्रश्न है जो भगैत के साथ ही ओझल हो गये हैं।

मारपीट में नाबालिग सहित चार जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : विभिन्न मामले को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में शुक्रवार को एक नाबालिग समेत चार लोग जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर इलाज कर रहे चिकित्सक डा. शरद कुमार ने सूचना थाना को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र पश्चिम ओराही पोखर टोला में फसल चराने को लेकर जख्मी में मो. जहीम, जाबिर हुसैन, कलिम तथा बेरगाछी ओपी क्षेत्र के बसंतपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर लिलानंद चौधरी के 6 वर्षीय पुत्र लक्ष्मन चौधरी को पड़ोसी ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया।

न्यायमूर्ति केके मंडल अररिया पहुंचेंगे आज


अररिया : पटना हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति किशोर कुमार मंडल शनिवार को निरीक्षण को लेकर स्थानीय व्यवहार न्यायालय पहुंच रहे हैं। इस बात को लेकर अदालत परिसर में सरगर्मी बढ़ गयी है।
अदालत प्रागंण में बने नव निर्मित कम्प्यूटर कक्ष आदि भवनों का रंग-रौनक हो चुका हैं तथा माननीय न्यायामूर्ति को अररिया पहुंचने को लेकर स्थानीय अधिवक्ता काफी खुश नजर आ रहे है। एक ओर अधिवक्ताओं के बीच यहां डीजे कोर्ट की स्थापना आदि कई मुद्दों पर चंद तरह की चर्चाएं चल रही है, वहीं अदालत पहुंचे कतिपय मुवाक्किलों ने भी माननीय न्यायमूर्ति को देखने से लेकर अपनी समस्याओं के निदान को लेकर रू-ब-रू होने की प्लानिंग भी तैयार करने के फिराक में है।
अररिया की हृदयस्थली के रूप में जाना जाने वाला स्थानीय व्यवहार न्यायालय में न्यायमूर्ति के आगमन से हर वर्ग तत्पर है जो यहां के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के सैकड़ों अधिवक्ता उनके स्वागत के लिए तैयार है। कोसी क्षेत्र से जुड़े माननीय न्यायमूर्ति केके मंडल को लेकर यहां के अधिवक्ता कई उम्मीद संजोये हैं ताकि इस जिले को एक अदद डीजे कोर्ट की स्थापना शीघ्र हो सकें।

पूर्व राजस्व कर्मचारी की मौत


जोकीहाट: प्रखंड के कुर्सेल पंचायत के बलुवा ग्राम निवासी सूर्यानंद यादव का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को मौत हो गई। वे राजस्व कर्मचारी के पद से छह महीने पूर्व अवकाश प्राप्त किये थे। उक्त सूचना पंचायत के मुखिया प्रदीप यादव ने दिया। श्री यादव की मौत पर दुख व्यक्त करने वालों में स्थानीय मुखिया प्रदीप यादव, जामुन यादव, उमेश यादव, भुनेश्वर यादव आदि शामिल हैं।

डीएम ने दिया पार्षद पर सीसीए लगाने का निर्देश


अररिया : शुक्रवार को राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम के समक्ष जब रानीगंज के अंचलाधिकारी ने एक व्यक्ति के दबंगई की कहानी कही तो सीओ को ही कड़ी फटकार लगाई गई। अंचल वार समीक्षा के दौरान जब रानीगंज अंचल की समीक्षा शुरू हुई तो सीओ रामविलास झा ने बताया कि रानीगंज अंतर्गत बरबन्ना बस स्टैंड सैरात की बंदोबस्ती निवर्तमान जिप सदस्य प्रिंस विक्टर की दबंगई के कारण नहीं हुई। सीओ ने बताया कि जिप सदस्य अपने गुर्गो द्वारा गत वर्ष किसी को डाक में भाग लेने नहीं दिया। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद डीएम एम सरवणन ने बैठक के दौरान हीं एसपी से पार्षद के विरुद्ध सीसीए लगाने को कहा। डीएम ने पूरे मामले की जांच का निर्देश सदर एसडीओ को दिया है।
श्री सरवणन ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने, राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में पार्षद पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में डीएम ने सभी सीओ को प्रत्येक मंगलवार के दिन जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने बासगीत पर्चा वितरण, सैरात बंदोबस्ती आदि की समीक्षा क्रम में पलासी व रानीगंज सीओ को कड़ी फटकार लगाई। मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार व जीडी सिंह, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, सीओ तैयब आलम शाहिदी, रामविलास झा, अजीमउल्ला अंसारी आदि उपस्थित थे।

करंट लगने से नप कर्मी जख्मी


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के ली अकादमी रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा फारबिसगंज नप का एक कर्मी विद्युत स्पर्शाघात से शुक्रवार को गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी नप कर्मी दिनेश यादव (48) को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय दिनेश ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था उसी समय शाट शर्किट हो जाने दिनेश विद्युत संपर्क में आ गया और तारों में उलझ कर लटक गया। बताया जाता है कि नप का कथित विद्युत कर्मी देर तक तार से लटका रहा। बाद में अन्य प्राइवेट विद्युत कर्मियों के सहयोग से बांस मारकर तथा ट्रांसफार्मर पर चढ़कर उसे नीचे उतारा गया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने उक्त मामले की पुष्टि की है।

सिकटी: नामांकन दाखिल करने को उमड़ा हुजूम


सिकटी : सिकटी पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के पांचवें दिन मुखिया पद के 69, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 83, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 32 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये। निर्धारित समय सीमा अंतर्गत नामांकन गैलरी में दाखिल हुए वार्ड सदस्य एवं पंच पद के अभ्यर्थियों के नामांकन की प्राप्ति रशीद देर शाम तक निर्गत किया गया।
नामांकन दाखिल करने वालों मं बोकंतरी से सविता देवी, ठेंगापुर से सुनीता झा, कौआकोह से लीला देवी, आमगाछी से रवींद्र राय, कुचहा से सब्बीर आलम एवं मजरख से रेखा देवी आदि शामिल हैं।

पाट लदा ट्रक पलटा


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के जुम्मन चौक स्थित धर्मकांटा के समीप गुरुवार की संध्या पाट लदा एक ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। जिसके कारण समीप स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में शाट सर्किट हो गया और आग की लपटें उठने लगी। हालांकि आग जल्दी बुझा लिया गया और पाट लदा वाहन जलने से बच गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक पलटने के बाद चालक फरार हो गया।

चाय दुकान में घुसी वैन का चालक था नवसिखिया


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के काली मेला रोड में काली मंदिर के सामने बुधवार को दुकान में मारूति वैन के घुसने से बालक की मौत नवसिखिया चालक की लापरवाही के कारण हुआ था। उक्त वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि मृतक के परिजन गणेश भगत के बयान पर फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिसमें पकड़े गये युवक आशीष पर धारा 279, 304 (ए) के तहत आरोप दर्ज किया गया है। हालांकि वाहन में बैठे दो अन्य लोगों का जिक्र कहीं नहीं है। जबकि वाहन मालिक का कहीं भी नाम नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय वाहन पर दो अन्य युवक भी बैठे हुए थे। जो घटना के बाद फरार हो गये। जबकि वाहन में बैठा एक अन्य युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। बताया गया है कि एक युवक को सड़क पर वाहन चलाना सिखाया जा रहा था। इसी क्रम में काली मंदिर के समीप पहुंचने पर वाहन अनियंत्रित हो गया और तेज गति के साथ सड़क से करीब 10 मीटर दूर चाय-नास्ते की दुकान में जा घुसा। जिससे दुकान में बैठे बारह वर्षीय चंदन कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस-पब्लिक में तीखी झड़प भी हुई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि वाहन मालिक अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन खोजबीन की जा रही है। इधर पकड़े गये युवक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

महापरीक्षा में 70 हजार नवसाक्षर लेंगे भाग


अररिया : नव साक्षरों की महापरीक्षा को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को महिला कालेज अररिया में आयोजित की गई। आगामी 6 मार्च रविवार को आयोजित होने वाले उस महापरीक्षा में 70 हजार नव साक्षर भाग लेने वाले हैं। इसके लिए जिले में लगभग 460 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बैठक में परीक्षा को ले प्रखंडवार समीक्षा की गई। बैठक में सभी 16 केआरपी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपस्थित जिला जनशिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला साक्षरता सचिव, प्रो. बासुकीनाथ झा व राज्य साधन सेवी इंदु कुमार ने परीक्षा से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। रविवार को यह महापरीक्षा 10 से 4 बजे तक निर्धारित केन्द्रों पर ली जायेगी।

भरगामा: कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू


भरगामा, (अररिया) : चाकचौबंद व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार से भरगामा प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के उद्देश्य से प्रखंड परिसर अवस्थित सभा गृह में मुखिया, पंचायत समिति सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य पद से नामांकन के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गये हैं।
शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए कुल सात नामांकन आये। इसमें सिमरबनी पंचायत से विजय कुमार यादव, रामपुर आदि पंचायत से नवींदु झा, मानुलहपट्टी पंचायत से सुनीता देवी आदि शामिल थे। वहीं, पंसस पद से कुल चार तथा वार्ड सदस्य पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला, डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा, सीडीपीओ विनीता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, पुलिस बल में पंकज कुमार, विजय श्रीवास्तव आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

मोटर साइकिल की ठोकर से बच्ची घायल


कुर्साकाटा, (अररिया) : गुरूवार की देर संध्या कमलदाहा चौक से दक्षिण पीडब्लूडी सड़क पर मोटर साइकिल के ठोकर से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्रखंड के कमलदाहा निवासी अबु कलाम की पांच वर्षीय पुत्री सड़क पर जा रही थी कि उसी समय कुर्साकाटा से अररिया जा रहे एक मोटर साइकिल सवार ने उसे ठोकर मार दी और भाग निकला। घायल बच्ची को परिजनों ने कुर्साकाटा पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया है।

मतदाता सूची अनियमितता की भरमार


कुर्साकाटा(अररिया) : आगामी बीस अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची में सुधार के लिए महीने भर से चली कवायद का परिणाम देखकर जहां प्रत्याशी हलकान हो रहे है वहीं मतदाता भी परेशान हैं। इस मामले में प्रखंड के कई पंचायत प्रभावित हैं। कमलदाहा, लक्ष्मीपुर एवं जागीर परासी के कई वार्डो में मतदाता सूची की गड़बड़ियां लगातार सामने आ रही है। मतदान करने वाले दर्जनों मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं। एक वार्ड के मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज है। जागीर परासी पंचायत में दो वार्डो में बड़ी तादाद को पंचायत के एक वार्ड से हटाकर दूसरे और तीसरे वार्ड में डाल दिया गया है। समिति सदस्य छोटू झा ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ एवं पंचायत सचिव से करने के बाद सूची में सुधार की जो कवायद की गयी उससे गड़बड़ी में और इजाफा ही हुआ है। अब वार्ड सदस्य अपने वार्ड के मतदाताओं के नाम सूची में खंगाल रहे हैं लेकिन नाम का कहीं अता पता नहीं मिलता।
मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग भले ही सजग हो, सुधार के बाद भी पंचायतों से शिकायतें मिल रही है। छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए जो प्रक्रिया के बावजूद आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। ज्ञात हो कि त्रुटि सुधार के प्रकाशित सूची में भी कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।

चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान


फारबिसगंज, (अररिया) : फारबिसगज में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ हो चुके चोर आये दिन घरों व दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। पुलिस की सक्रियता चोर-उचक्कों की सक्रियता के सामने कमजोर साबित हो रही है।
स्थिति यह है कि चोरी के वारदात को ले थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया होती नहीं कि चोर किसी नये स्थान पर चोरी की वारदात कर देते हैं। इस तरह की गतिविधियों से नगरवासियों की नींद हराम हो गयी है। रात को दुकानों में ताले मारकर घर जाने वाले दुकानदार भयभीत हैं कि सुबह आने पर उनकी दुकान सुरक्षित रह पायेगी या नहीं। पिछले दिनों केबल नेटवर्क प्रोपराइटर दिनेश प्रसाद गुप्ता के घर लाखों की चोरी, सदर रोड स्थित मोबाइल दुकान में चोरी, ज्वेलरी की कई दुकानों में चोरी आदि की लंबी सूची है। यहां तक कि पान की दुकानों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा हैं। गुरूवार की रात सदर रोड स्थित मां ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई चोरी की घटना ने लोगों को और भी भयभीत कर दिया है। बताया जाता है कि रात्रि में नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर चौकीदारों की तैनाती भी अब मात्र इतिहास बनकर रह गयी है।

मतदाताओं को रिझाने में लगे प्रत्याशी


कुर्साकाटा(अररिया) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 24 फरवरी से 3 मार्च तक नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को अपने समर्थन में गोलबंद करने के लिए संपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है।
गांवों से लेकर बाजारों, चाय एवं पान की दुकानों पर चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। मुखिया ने पांच वर्ष में किया तो समिति सदस्य ने क्या किया आदि अनेक विषयों पर एक अंतहीन बहस का सिलसिला चालू है।
जातीय आधार पर मतों का जुगाड़ चुनावी चर्चा का प्रमुख मुद्दा है।

बिना सत्यापन के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने पर होगी कार्रवाई


अररिया : बिना सत्यापित किये शेखड़ा जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। पलासी प्रखंड के छात्र ऐसा ही एक मामला गुरुवार को लेकर डीएम के जनता दरबार पहुंचा। जिसपर डीएम ने तुरंत सदर एसडीओ से पूर मामले की जानकारी ली। डीएम एम सरवणन ने एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना सत्यापन के कोई भी अंचल अधिकारी शेखड़ा जाति के लिए प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि भौतिक व कागजात सत्यापन के बाद ही शेखड़ा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें।

गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने की भत्ते की मांग


अररिया : बिहार गृह रक्षा वाहिनी अररिया के सदस्यों ने जिला समादेष्टा को आवेदन देकर अपने लंबित भत्ते की मांग की है। गृह रक्षा वाहिनी के उमेश प्रसाद सिंह सहित 80 सदस्यों के हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि माध्यमिक परीक्षा 2007 एवं मध्यमा परीक्षा 2007 में उन लोगों से ड्यूटी ली गयी लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है।

Friday, March 4, 2011

प्रत्याशियों में सरपंच पद के लिए कोई आकर्षण नही


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है। प्रखंड के तेरह पंचायतों में मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच सदस्य के लिए प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं। काफिलों के साथ पूरे तामझाम के साथ प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय की ओर जाते दिख रहे हैं। गौरतलब यह है कि सबसे कम भीड़ सरपंच एवं पंच वाले काउंटर दिख रहा है वहीं मुखिया समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के काउंटर पर लंबी कतार और भारी भीड़ दिख रहे है।
पिछले 5 सालों में ग्राम कचहरी सफेद हाथ बने से प्रत्याशियों में सरपंच एवं पंच पद के लिए कोई खास आकर्षण नहीं है। पूरे प्रदेश में 8,463 ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव होना है। इसी प्रकार प्रत्येक वार्ड के हिसाब से 1,15870 पंचों का चुनाव होना है। परंतु पिछले 5 सालों में ग्राम कचहरी, सरपंचों और पंचों का बुरा हाल देखकर अब काई भी सरपंच दोबारा सरपंच का चुनाव लड़ना नहीं चाह रहा है। प्रखंड के अधिकांश सरपंच इस बार अप्रेल 2011 में होने वाले पंचायत चुनाव में या तो मुखिया या समिति के लिए नामांकन दर्ज करवा रहे हैं। जागीर परासी के निव‌र्त्तमान सरपंच मुन्ना मंडल ने मुखिया पद से अपना पर्चा दाखिल करने के बाद संवाददाता को बताया कि सरपंच को पद तो मिला परंतु उन्हें गांवों में इंसाफ दिलाने के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गये, वे तो दफ्तर, टेबुल, कुर्सी और कलम-कागज के लिए भी तरस रह गये, वे तो दफ्तर सौरगांव पंचायत के निव‌र्त्तमान सरपंच संजय सिंह ने मंगलवार को मुखिया पद से नामांकन के पर्च दाखिल किया। उन्होंने बताया कि सरपंच को अधिकार तो दिये गये पर उन्हें अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जगह और माहौल ही उपलब्ध नहीं कराया गया। ग्राम कचहरी को 10 हजार रुपये तक की चोरी और जमीन विवादों को निपटाने का अधिकार दिया गया। कुछेक सरपंच ने जब ग्राम कचहरी के माध्यम से गांव में इंसाफ दिलाने का प्रयास भी किया तो पुलिस उन्हें मुकदमें में फंसाने की कोशिश में लग गये इससे बांकी सरपंचों के हौसले पस्त हो गये।
एक तरह कई सरपंच इस बार मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर पिछले पंचायत चुनाव में ज्यादातर हारे उम्मीदवार भी मुखिया बनने की जुगत में लगे हैं। जिससे मुखिया पद के लिए प्रत्येक पंचायत में धमासान मचा हुआ है। प्रखंड में मुखिया पद के 13 पदों पर नामांकन के चौथे दिन तक 200 से अधिक व्यक्तियों द्वारा पर्चे दाखिल किये जा चुके हैं।

जोकीहाट: पशु अस्पताल में दवा नहीं


जोकीहाट (अररिया) : पशु चिकित्सालय जोकीहाट में दवाई के अभाव में ग्रामीणों के मवेशी का उचित इलाज नहीं हो रहा है। अस्पताल में एंटी बायटिक, इन्फलावेन्ट्री, एनालजेसिक दवाइयों की बात तो दूर प्राथमिक उपचार तक लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डा. सुमन कुमार झा ने बताया कि दवाई की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
केसर्रा गांव के असलम, सिमरिया के शमीम, सिसौना के शमशाद आदि ने बताया कि इधर लगातार बकरी व गाय में बीमारियों के लक्षण पाये जा रहे हैं। जब मवेशी को जोकीहाट अस्पताल लाया जाता है तो दवाई नही मिलती तथा बीमार मवेशी मर जाते हैं। किसानों व पशु पालकों ने बताया कि दिसंबर, जनवरी माह में फट एण्ड माउश डीजिज के लिए टीकाकरण नहीं किया गया
जिससे पशुओं में ये रोग फैल रहे हैं तथा पशुओं की मौत हो रही है। उधर केसर्रा पंचायत के बैरगाछी साहपुर गांव में दर्जनों बकरा-बकरी डायरिया के चपेट में आकर मर गये। इस संबंध में पूछने पर जिला पशु चिकित्सक डा. आरपी सिंह ने बताया कि दवाई की मांग की गई है एक सप्ताह के अंदर पशु चिकित्सालय को दवाई उपलब्ध करा दी जायेगी।

लड़कियां हर क्षेत्र में लहरा रही सफलता के परचम: रकीब


अररिया : मुख्यालय स्थित ग‌र्ल्स गाइड एकेडमी आजाद नगर अररिया में गुरुवार को दशवीं वर्ग की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित की गई। वर्ग 9वीं एवं जूनियर वर्ग की छात्राओं ने सीनियर को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रो. रकीब अहमद ने कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है। प्रो. रकीब ने उन तमाम छात्राओं को जिन्होंने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है उनके सफलता की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा शिक्षा का मतलब केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है बल्कि अपने अंदर सलाहियत पैदा करना है।
मौके पर उम्मे कुलसुम, असमत आरा, रजीया परवीन, दरखशां परवीन, आरिफा नौशाद, जीनत जहां एवं पारसा नगमा जो सभी दशवीं की छात्रा है ने भी अपने विचार प्रकट किए।

जोकीहाट: पशु अस्पताल में दवा नहीं


जोकीहाट (अररिया) : पशु चिकित्सालय जोकीहाट में दवाई के अभाव में ग्रामीणों के मवेशी का उचित इलाज नहीं हो रहा है। अस्पताल में एंटी बायटिक, इन्फलावेन्ट्री, एनालजेसिक दवाइयों की बात तो दूर प्राथमिक उपचार तक लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डा. सुमन कुमार झा ने बताया कि दवाई की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
केसर्रा गांव के असलम, सिमरिया के शमीम, सिसौना के शमशाद आदि ने बताया कि इधर लगातार बकरी व गाय में बीमारियों के लक्षण पाये जा रहे हैं। जब मवेशी को जोकीहाट अस्पताल लाया जाता है तो दवाई नही मिलती तथा बीमार मवेशी मर जाते हैं। किसानों व पशु पालकों ने बताया कि दिसंबर, जनवरी माह में फट एण्ड माउश डीजिज के लिए टीकाकरण नहीं किया गया
जिससे पशुओं में ये रोग फैल रहे हैं तथा पशुओं की मौत हो रही है। उधर केसर्रा पंचायत के बैरगाछी साहपुर गांव में दर्जनों बकरा-बकरी डायरिया के चपेट में आकर मर गये। इस संबंध में पूछने पर जिला पशु चिकित्सक डा. आरपी सिंह ने बताया कि दवाई की मांग की गई है एक सप्ताह के अंदर पशु चिकित्सालय को दवाई उपलब्ध करा दी जायेगी।

प्रसूता की अस्पताल में मौत


कुसियारगांव (अररिया) : समय पर आपरेशन नहीं होने से सदर अस्पताल अररिया में गुरुवार को प्रसव कराने आयी जोकीहाट निवासी मो. वजीर की पत्‍‌नी बुधनी खातून की मौत हो गयी। इस संबंध में बताया गया है कि महिला दिन के लगभग 11 बजे अस्पताल पहुंची। उसे आपरेशन आपरेशन की आवश्यकता थी।

प्रसिद्ध मंदिर में श्रद्धालुओं ने कराया मुंडन


बसैटी (अररिया) : पहुसरा की रानी इंदिरावती द्वारा निर्मित ऐतिहासिक शिव मंदिर बसैटी के गुरुवार को हजारों कि संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा की दर्शन को उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिर परिसर में दर्जनों श्रद्धालुओं ने मिन्नतें पुरी होने पर मुंडन करवाया। इससे पूर्व बुधवार की रात्रि, शिव भोले नाथ की बराती में सैकड़ों लोग जश्न मनाया। रात-रात भजन-कीर्तण चलता रहा। वहीं गुरुवार को हजारों कि संख्या में महिला, पुरुष सभी शिवलिंग पर जलाभिषेक किये। इस अवसर पर लगने वाले मेले में खचाखच भरी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन व मेला कमेटी के सदस्य जुटे रहे।

महाशिवरात्रि पर भक्ति मय रहा वातावरण


फारबिसगंज, (अररिया) : गुरूवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर फारबिसगंज नगर सहित आसपास के इलाकों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस अवसर पर ऊॅ नम: शिवाय व बोल बम के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। नगर के सुभाष चौक स्थित शिवमंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के निकट मेला जैसा दृश्य लगा रहा। महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग सुंदरी मठ तथा सिंहेश्वर स्थान स्थित शिवालय में पूजा अर्चना के लिए प्रस्थान किया।
नरपतगंज से जाटी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को नरपतगंज क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। कोसी कालोनी स्थित शिव मंदिर में काफी भीड़ देखी गयी। नरपतगंज शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर आदि शिवालयों को पूरी तरह से सजाया संवारा गया था। वही रात्रि में भव्य बारात निकाली गयी। जो शिव बारात मधुरा पश्चिम पंचायत भवन से प्रारंभ होकर नरपतगंज के विभिन्न मार्गो से होते हुए कोसी कालोनी शिव मंदिर पहुंची। बारात में कई देवताओं की झांकिया देखी गयी। भगवान शिव का रूप अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह ने धरा था।