Thursday, March 3, 2011

शांति निकेतन में पसरा मातमी सन्नाटा


रानीगंज(अररिया)  : रानीगंज प्रखंड मुख्यालय में दशक से भी अधिक दिनों से चल रहे शांति निकेतन आवासीय विद्यालय का तिनका तिनका सोमवार की रात हुए भयानक अग्निकांड में चंद मिनटों में ही स्वाहा हो गया। इस घटना में स्कूल के दो छात्र जिंदा जल कर राख हो गये थे। इस हृदय विदारक घटना के बाद स्कूल के छात्रों के आंखों की नींद उड़ गयी। वैसे तो लगभग सभी छात्र अपने अभिभावक के साथ अपने घर को चले गये। सभी के आंखों में दो साथियों को सदा के लिए खोने का गम था तो वहीं उन्हें आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने के स्थान का सवाल। घटना के दो दिनों के बाद भी विद्यालय परिसर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। छोटे छोटे बच्चों के जूते चप्पल, अधजले बिछावन व राख के ढेर के सिवा स्कूल में कुछ भी नहीं है। अनायास ही आने जाने वाले राहगीर के मुंह से निकल जाता है। इस चमन को किसी की नजर लग गयी। स्कूल परिसर के निकट पड़ोसी अवधेश नायक बताते है कि घटना की रात आग ने चंद मिनटों में ही सब कुछ स्वाहा कर दिया। विद्यालय हास्टल से छात्र बाहर सुरक्षित निकल आये थे और स्थानीय लोग विद्यालय की संपत्ति को भरसक बचाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी गैस सिलेंडर फटने से लोग दूर भाग गये और आग पर काबू पाने में विघ्न पड़ गया जिसकी क्षतिपूर्ति दमकल ने आकर पूरा किया परंतु तब तक सब कुछ समाप्त हो गया था।
घटना सुनकर आये जिला पार्षद प्रिंस विक्टर ने कहा कि रानीगंज में यह पहली बड़ी घटना है। अब तक इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ है। बच्चों की सुधि लेने के दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना में बच्चों ने साहस का परिचय दिया है।

0 comments:

Post a Comment