Saturday, March 5, 2011

रामघाट फीडर के नाम पर आपूर्ति, पर गांव में पोल भी नहीं लगे


रेणुग्राम (अररिया) : भाजपा के ई. बबलू यादव ने एसपीएमल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रामघाट पर बिजली आपूर्ति के लिए पोल नहीं गाड़े जाने की बात है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता ने बताया है कि नरपतगंज प्रखंड के रामघाट पंचायत में दो वर्ष पूर्व रामघाट फीडर के नाम पर बिजली आपूर्ति की जा रही है पर रामघाट अभी भी बिजली पोल विहीन है। उन्होंने कहा कि रामघाट फीडर के नाम पर दरगाही गंज पंचायत में, देवीगंज बाजार, पतराहा तथा अन्य जगह बिजली जल रहा है पर रामघाट में बिजली नदारद है। श्री यादव ने बताया कि जब एसपीएमल के ठेकेदार से इस संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जब पोल आयेगा तो गाड़ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रामघाट में बिजली नहीं रहने से यहां के जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार का हर गांव में बिजली दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारी से मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई किये जाने एवं गांव में विद्युत बहाली किये जाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment