Saturday, March 5, 2011

न्यायमूर्ति केके मंडल अररिया पहुंचेंगे आज


अररिया : पटना हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति किशोर कुमार मंडल शनिवार को निरीक्षण को लेकर स्थानीय व्यवहार न्यायालय पहुंच रहे हैं। इस बात को लेकर अदालत परिसर में सरगर्मी बढ़ गयी है।
अदालत प्रागंण में बने नव निर्मित कम्प्यूटर कक्ष आदि भवनों का रंग-रौनक हो चुका हैं तथा माननीय न्यायामूर्ति को अररिया पहुंचने को लेकर स्थानीय अधिवक्ता काफी खुश नजर आ रहे है। एक ओर अधिवक्ताओं के बीच यहां डीजे कोर्ट की स्थापना आदि कई मुद्दों पर चंद तरह की चर्चाएं चल रही है, वहीं अदालत पहुंचे कतिपय मुवाक्किलों ने भी माननीय न्यायमूर्ति को देखने से लेकर अपनी समस्याओं के निदान को लेकर रू-ब-रू होने की प्लानिंग भी तैयार करने के फिराक में है।
अररिया की हृदयस्थली के रूप में जाना जाने वाला स्थानीय व्यवहार न्यायालय में न्यायमूर्ति के आगमन से हर वर्ग तत्पर है जो यहां के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के सैकड़ों अधिवक्ता उनके स्वागत के लिए तैयार है। कोसी क्षेत्र से जुड़े माननीय न्यायमूर्ति केके मंडल को लेकर यहां के अधिवक्ता कई उम्मीद संजोये हैं ताकि इस जिले को एक अदद डीजे कोर्ट की स्थापना शीघ्र हो सकें।

0 comments:

Post a Comment